newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: इमरान खान लाहौर में पहुंचे घर, बोले- पूरे पाकिस्तान को बताऊंगा मुझे अगवा किया गया था

पाकिस्तान सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल रजा का दावा है कि इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग न करने और पूर्व पीएम से सहानुभूति दिखाने के आरोप में पाकिस्तान सेना के 100 से ज्यादा अफसरों को उनकी बीवियों के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पंजाब प्रांत में ही 3000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान शनिवार तड़के लाहौर के जमान पार्क स्थित आवास पर पहुंचे। पहले 9 मई को उनको गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद उनको पाकिस्तान पुलिस लाइंस में नजरबंद रखा गया था। जमान पार्क स्थित आवास पर इमरान खान का उनके समर्थकों ने खूब जोश से स्वागत किया। इस्लामाबाद से लाहौर तक इमरान के तमाम फैंस सड़क पर उनका इस्तकबाल करते नजर आए। इमरान खान ने मीडिया को बताया कि इस्लामाबाद के पुलिस आईजी ने उनको लाहौर जाने से रोकने की भरपूर कोशिश की। पाक के पूर्व पीएम ने कहा कि उनको अगवा किया गया था और पूरे पाकिस्तान को ये बात वो बताएंगे।

इस बीच, पाकिस्तान की सेना में भी इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा को लेकर टकराव की खबर आ रही है। पाकिस्तान सेना के रिटायर्ड मेजर आदिल रजा का दावा है कि इमरान खान के समर्थकों पर फायरिंग न करने और पूर्व पीएम से सहानुभूति दिखाने के आरोप में पाकिस्तान सेना के 100 से ज्यादा अफसरों को उनकी बीवियों के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। लाहौर के कोर कमांडर सलमान फैयाज गनी को बर्खास्त किए जाने का दावा भी आदिल रजा ने किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ही 3000 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

Pakistan Protest
पाकिस्तान में बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन का एक नजारा।

पाकिस्तान में हिंसा की घटनाओं के दौरान मोबाइल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी। अब इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है। सोशल मीडिया को भी बहाल किया गया है। पाकिस्तान दूरसंचरा प्राधिकरण ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का निलंबन खत्म कर दिया है। बता दें कि 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बड़े पैमाने पर उनके समर्थकों ने देशभर में कई जगह हिंसा की थी। जिसके बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया को निलंबित किया गया था। हिंसा के दौरान सेना के अफसरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को ही ज्यादातर निशाना बनाया गया था।