newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter Suspension: ट्विटर पर किसी और के नाम से बनाया अकाउंट तो खैर नहीं, एलन मस्क ने ऐसे लोगों के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

मस्क ने ये भी कहा है कि अब तक ट्विटर का नियम था कि वो अकाउंट को सस्पेंड करने से पहले चेतावनी देता था, लेकिन अब हम बड़ी तादाद में वेरिफिकेशन शुरू करने वाले हैं। ऐसे में किसी को चेतावनी नहीं दी जाएगी। अब गलती करने पर सीधे अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाएगा। इससे तमाम अकाउंट पर असर पड़ सकता है।

न्यूयॉर्क। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक और नया नियम लागू किया है। अब किसी और के नाम से छद्म या फर्जी अकाउंट बनाया और उसमें खास तौर पर ‘पैरोडी’ न लिखा, तो उस ट्विटर अकाउंट को स्थायी तौर पर निलंबित कर दिया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में बसे एक भारतीय प्रोफेसर ने एलन मस्क के नाम से अपने ब्लूटिक अकाउंट को कर लिया था। इस अकाउंट से उन्होंने तंज और मजाक वाले ट्वीट्स किए थे। इसके बाद प्रोफेसर के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। इस घटना के बाद ही एलन मस्क ने नया नियम बनाया है।

मस्क के इस फैसले से सैकड़ों की तादाद में ऐसे ट्विटर हैंडल पूरी तरह बंद हो सकते हैं। मस्क ने ये भी कहा है कि अब तक ट्विटर का नियम था कि वो अकाउंट को सस्पेंड करने से पहले चेतावनी देता था, लेकिन अब हम बड़ी तादाद में वेरिफिकेशन शुरू करने वाले हैं। ऐसे में किसी को चेतावनी नहीं दी जाएगी। ट्विटर के ब्लूटिक के लिए इसे शर्त रखा जाएगा कि आप अपने ही मूल नाम और पहचान से अकाउंट बनाएं। साथ ही मस्क ने ये भी कहा है कि अगर किसी ब्लूटिक अकाउंट होल्डर ने अपना नाम बदला, तो उसे अस्थायी तौर पर ब्लूटिक से भी हाथ धोना पड़ेगा। यानी नाम या यूजर नेम बदलने पर ब्लूटिक गायब हो जाएगा।

इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद हर किसी के लिए ब्लूटिक का ऑप्शन देने का एलान किया था। मस्क ने इसके लिए हर महीने 8 डॉलर यानी करीब 650 रुपए की फीस लगाई है। फिलहाल 5 देशों के एप्पल आईओएस यूजर्स के लिए ब्लूटिक फीस की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। एलन मस्क का कहना है कि दिसंबर तक पूरी दुनिया के ट्विटर यूजर्स के लिए ब्लूटिक फीस की ये व्यवस्था कर देंगे। एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। इसमें से 32 अरब डॉलर उन्होंने अपनी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर बेचकर जुटाए हैं।