दुनिया
Pakistan: कभी-भी सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं इमरान, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
Imran Khan: उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, इसलिए अब वो हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुट चुके हैं, जिससे शहबाज शरीफ की राहों में अड़चनें की पैदा की जा सकें। बता दें कि बीते दिनों में शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब के मदीना में एक जलसे में शिरकत करने पहुंचे थे।
नई दिल्ली। वजीर-ए-आजम की कुर्सी से अपदस्थ होने के बाद इमरान खान अब सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं। कभी-भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। कभी-भी उनके हाथों में हथकड़ी पहनाई जा सकती है। कभी-भी गिरफ्तार होते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा सकती है। अब आप सोच रहे होंगे कि भईया ऐसा क्यों कह रहे हैं। अभी तो बेचारे इमरान प्रधानमंत्री की कुर्सी गंवाने के गम से उबरे भी नहीं हैं कि आप उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रहे हैं। आखिर माजरा क्या है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो आपको बताते चलें कि जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर शहबाज शरीफ तख्तनशी हुए हैं, तब से इमरान खान की रातों की नींद उड़ गई है। उनका सुख चैन सब उड़ गया है।
उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, इसलिए अब वो हर उस कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने की जुगत में जुट चुके हैं, जिससे शहबाज शरीफ की राहों में अड़चनें की पैदा की जा सकें। बता दें कि बीते दिनों में शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब के मदीना में एक जलसे में शिरकत करने पहुंचे थे, लेकिन वहां इमरान और उनके समर्थकों पर शहबाज शरीफ के खिलाफ चोर-चोर के नारे लगाने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले में इमरान और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अब उन्हें कभी-भी गिरफ्तार कर सकती है।
माना जा रहा है कि उन्हें मदीना में गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन जब इस संदर्भ में इमरान से जवाब मांगा गया तो वो अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने कहा कि वे मदीना में ऐसे कृत्यों को कभी अंजाम नहीं दे सकते हैं। कभी-भी मदीना जैसी पाक जगहों पर किसी के खिलाफ इस तरह नारे नहीं लगा सकते हैं, लेकिन उनके आलोचकों का कहना है कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने शहबाज के खिलाफ चोर चोर के नारे लगाए हैं।