newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, बोले- वो आजाद है और हमारी सरकार अमेरिका की गुलाम

इमरान ने आगे कहा कि भारत ने अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चा तेल खरीदा। हमारी सरकार ने रूस से 30 फीसदी सस्ते में कच्चा तेल खरीदने के लिए समझौता किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने साजिश के तहत समझौता खत्म कर दिया।

चारसड्डा। सत्ता गंवाने के संकेत मिलने के बाद से पीएम रहे इमरान खान ने लगातार भारत की तारीफ शुरू की थी। इस काम को वो अब भी कर रहे हैं। पाकिस्तान के चारसड्डा के शेखाबाद में अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ PTI के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा है कि भारत आजाद मुल्क है, लेकिन हम यानी पाकिस्तानी गुलाम हैं। इमरान खान ने शाहबाज शरीफ की सरकार की आलोचना की और कहा कि अमेरिका के गुलामों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की, लेकिन भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर उसकी कीमत कम कर दी। इमरान खान ने और मसलों पर भी अपने देश के पीएम पर निशाना साधा।

shehbaz bajwa and imran khan

इमरान ने आगे कहा कि भारत ने अमेरिका के प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चा तेल खरीदा। हमारी सरकार ने रूस से 30 फीसदी सस्ते में कच्चा तेल खरीदने के लिए समझौता किया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने साजिश के तहत समझौता खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद की आजाद विदेश नीति बनानी होगी। इमरान ने कहा कि पीएम शाहबाज शरीफ, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और पंजाब प्रांत के सीएम हमजा शाहबाज ने मेरी पार्टी के लोगों के घरों पर छापे मारे और प्रताड़ित किया, इसे माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जाएगा।

imran khan

इमरान ने एक बार फिर इस्लामाबाद मार्च के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने के लिए भी कहा। बता दें कि साल 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बने थे। तब वहां की सेना का समर्थन भी उन्हें हासिल था। तब आरोप लगा था कि चुनाव में धांधली कराकर इमरान खान को पीएम बनवाया गया। फिर उनके और सेना के बीच दूरी बढ़ने लगी। महंगाई ने इस दूरी को बढ़ाने में आग का काम किया। जिसके बाद इमरान को बीते दिनों सत्ता गंवानी पड़ी थी।