
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पुलिस पर अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के एक कार्यकर्ता की हत्या का संगीन आरोप लगाया है। इमरान खान ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीटीआई कार्यकर्ता अली बिलाल गिरफ्तारी के बाद पुलिस वैन में जीवित दिख रहा है। पुलिस ने बाद में बताया कि अली बिलाल का निधन हो गया। इमरान खान ने पुलिस वैन में बिलाल के होने का वीडियो जारी कर पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि बिलाल की मौत की जिम्मेदार पंजाब प्रांत की पुलिस है। उन्होंने इस मौत के लिए पाकिस्तान सरकार को भी जिम्मेदार बताया है। इमरान खान ने कहा है कि अली बिलाल की मौत के मामले में वो पुलिस के बड़े अफसरों पर केस करेंगे।
This video clearly shows that Ali Bilal, also affectionately called Zille Shah, was alive when taken to police station. So he was killed while in police custody – such is the murderous bent of the present regime & Punjab police. pic.twitter.com/ZsNLa0eEWb
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 8, 2023
इमरान खान ने बुधवार रात को अली बिलाल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता अली बिलाल की पंजाब पुलिस ने हत्या कर दी। अली बिलाला चुनावी रैली में शामिल होने लाहौर आ रहे थे। अली बिलाल को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई और फिर उनकी जान ले ली। इमरान खान ने लिखा कि निर्दोष पीटीआई कार्यकर्ताओं पर कहर ढाया जा रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के अपराधियों के शिकंजे में होने का आरोप भी लगाया है। इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता की मौत के बाद अब वहां की राजनीति के और गरमाने के आसार हैं।
पाकिस्तान में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में स्थानीय असेंबली के चुनाव कराने का आदेश वहां के सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। इमरान खान ने चुनाव प्रचार के लिए लाहौर में रैली करने का फैसला किया था। जिसमें शामिल होने पाकिस्तान के तमाम जगहों से पीटीआई कार्यकर्ता आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रैली रोकने के लिए बल प्रयोग किया और पीटीआई के तमाम कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए। इन्हीं गिरफ्तार लोगों में अली बिलाल भी था। पंजाब प्रांत की पुलिस ने बाद में बताया कि बिलाल की मौत हो गई है। इमरान खान ने अब अपने समर्थकों से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है।