
नई दिल्ली। वैसे तो पाकिस्तान का पूरी दुनिया में अपनी अजीब हरकतों के लिए आए-दिन मजाक बनता रहता है। वहां के आम आदमी ही नहीं, बल्कि सियासत में बैठे सियासतदान भी बच्चों की तरह पेश आते हैं। इसी परंपरा को पूरा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का इन दिनों सोशल मीडिया में खूब मजाक बन रहा है। दरअसल, अविश्वास प्रस्ताव के जरिए अपनी कुर्सी गंवाने वाले पूर्व पीएम इमरान खान एक The Centrum Media नाम के यूट्यूब चैनेल को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने राजनीति और कुछ व्यक्तिगत जीवन की बातें साझा की। इसमें सबसे मजेदार और खुद उनका मजाक बनने वाली बात उनका खुद को गधा बताना था। उन्होंने इस दौरान कहा, ‘जो मर्जी मैं कर लूं, मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता। आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल दें तो वह जेब्रा नहीं बन जाता। वह गधा, गधा ही रहता है’।
Without comment. pic.twitter.com/l0Jwpomqvp
— Hasan Zaidi (@hyzaidi) May 6, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इमरान खान का खूब मजाक बनाया है। उन्होंने इसके अलावा बहुत बातें कही, लेकिन सबसे ज्यादा मजाक उनका अपने आप को गधा बताने वाली बात बना। बताते चलें कि कुछ महीने पहले इमरान खान को पीएम पद की कुर्सी गंवानी पड़ी थी। अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने कई तरीके अपनाए, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पाकिस्तान में उस समय विपक्ष के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और इसके जरिए पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ को नया पीएम की कुर्सी मिली। क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में विपक्षी पार्टी के नेताओं ने अमेरिका के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची है। लेकिन इस दावे को लेकर वह सफल नहीं हो पाए और उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी।
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया
بات تو ہے سچ پر بات ہے رسوائی کی pic.twitter.com/ZnMENCWYm0
— Æ|ßé (@AbbasBilgrami21) May 6, 2022
@HassanArif_1 yar ye imran apne peechay khud para huwa hai he doesnt need anyone to bring him down haha
— Umer Ahmed (@_uahmed) May 6, 2022
???
— Hassan Arif (@HassanArif_1) May 6, 2022
Us ne gadha Puri Pakistani awam ko kaha hai
— Mona (@Monalogist) May 6, 2022
???
— Hasan Shafi, Ch. (@mhshafipk) May 6, 2022