दुनिया
PM मोदी की बराबरी करने चले इमरान खान को श्रीलंका ने दिया बड़ा झटका, फेरा अरमानों पर पानी
Imran Khan Insult: पाकिस्तानी अखबार डॉन में कहा गया है कि, दरअसल श्रीलंका(Sri Lanka) नहीं चाहता कि इवेंट में इमरान खान कुछ ऐसा ना बोलें जिससे भारत(India) और श्रीलंका के बीच रिश्ते खराब हों, ऐसे में इमरान खान के भाषण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

नई दिल्ली। कंगाली की हालत से गुजर रहे पाकिस्तान को दुनिया के सामने आए दिन फजीहत का सामना करना पड़ता है। इसके पीछे कभी तो उसके नेता रहते हैं तो कभी खुद प्रधानमंत्री इमरान खान। ताजा मामला श्रीलंका से है। बता दें कि श्रीलंका की संसद में पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण होना था, लेकिन ऐन मौके पर इमरान खान का ये भाषण श्रीलंका ने रद्द कर दिया। इसके पीछे श्रीलंका ने कोरोना महामारी का तर्क दिया है। वहीं पाकिस्तानी अख़बार डॉन के हवाले से कहा गया है कि, ”संसद में इमरान ख़ान का भाषण पाकिस्तान की सरकार के अनुरोध पर उनके दौरे में शामिल किया गया था। अब श्रीलंका के मीडिया का कहना है कि भाषण को रद्द कर दिया गया है।” इस इवेंट को रद्द किए जाने को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि श्रीलंका में मिल रहे इस मंच को उपयोग इमरान खान कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए भी कर सकते थे।
पाकिस्तानी अखबार डॉन में कहा गया
बता दें कि खबरें हैं कि इमरान खान की इस मंशा के चलते श्रीलंका भारत को नाराज नहीं करना चाह रहा था, ऐसे में उसने इस इवेंट का न्यौता देने के बाद इमरान ख़ान का भाषण रद्द कर दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन में कहा गया है कि, दरअसल श्रीलंका नहीं चाहता कि इवेंट में इमरान खान कुछ ऐसा ना बोलें जिससे भारत और श्रीलंका के बीच रिश्ते खराब हों, ऐसे में इमरान खान के भाषण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
ये भी है एक वजह-
हालांकि श्रीलंका ने अपने तरफ से इस कार्यक्रम को रद्द करने के पीछे कोरोना महामारी का कारण बताया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 में श्रीलंका की संसद को संबोधित किया था, ऐसे में इमरान खान को भी श्रीलंका की संसद में भाषण देने का मौका देना, पीएम मोदी और इमरान खान को बराबर तवज्जो देने जैसा होता, ऐसे में माना जा रहा है कि, इमरान खान का भाषण रद्द होने के पीछे ये भी एक बड़ी वजह है।