newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान खान की कुर्सी बचाने में आई मुर्गों की शामत, तांत्रिक बीवी कर रही ये खेल

Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है, इस बीच उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी खान सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अब इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा पर इमरान की सत्ता बचाने के काले जादू करने के आरोप लग रहे हैं।

नई दिल्ली। ऐसे समय में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है, इस बीच उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी खान सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अब इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा पर इमरान की सत्ता बचाने के काले जादू करने के आरोप लग रहे हैं। विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि बुशरा जादू-टोना कर रही हैं और इसके लिए इमरान के घर बनीगाला में कई टन मांस जलाया जा रहा है। पाकिस्तान में यह भी चर्चा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनके दम पर वह सरकार बचा सकती है। गौरतलब है कि, इमरान से शादी के बाद से ही अपने रहस्यमयी व्यक्तित्व को लेकर बुशरा चर्चा में रही हैं। बुशरा पर काला जादू करने के आरोप भी लगते रहे हैं।

पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे शाहबाज शरीफ ने दावा किया है कि इमरान खान के घर बनीगाला में जादू-टोना करने के लिए कई टन मांस जलाया जा रहा है। ऐसा पहली बार नहीं है कि बुशरा पर जादू-टोना करने का आरोप लगा था, वो पहले भी जादू-टोना की खबरों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान में कहा जाता है कि इमरान खान से शादी के बाद बुशरा ने उनकी पार्टी PTI पर कब्‍जा सा जमा लिया है। यहां तक चर्चा है कि वे PTI के अंदर अपना अलग धड़ा बना चुकी हैं और ये समर्थक इमरान खान के नहीं बल्कि बुशरा के प्रति ज्‍यादा वफादार हैं।

गौरतलब है कि इमरान की नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के मुख्य गठबंधन सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM) ने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ हाथ मिला लिए हैं। इसके साथ ही अब इमरान सरकार ने पाकिस्तान संसद के निचले सदन में अपना जरुरी बहुमत खो दिया है।