संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने पाकिस्तान को लगाई फटकार

संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ झूठी कहानी बनाने के लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई।

Avatar Written by: January 10, 2020 9:16 am

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के मंच से भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई है। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ झूठी कहानी बनाने के लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक खुली बहस के दौरान अकबरुद्दीन ने कहा कि आप भारत को लेकर जो झूठ फैला रहे हो उसे यहां कोई मानने वाला नहीं है। बता दें कि गुरुवार को अमेरिका समेत 17 देशों के विदेशी राजनयिक कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं।

PM Narendra Modi and Imran Khan

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक डिबेट के दौरान अकबरुद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार झूठ प्रोपगैंडा का प्रचार प्रसार करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी हरकतों से बाज आना चाहिए।

Syed Akbaruddin

सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, “पाकिस्तान को मेरी सिंपल प्रतिक्रिया ये है कि हालांकि अब देर हो चुकी है , फिर भी उन्हें अपने झूठ और प्रोपगैंडा से बाज आना चाहिए। क्योंकि उनके झूठ को दुनिया में कहीं जगह नहीं मिल रही है।”

Latest