newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Also Took A Dig At Ayatollah Ali Khamanoi : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनोई को भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, भारत के बाद अब इजरायल ने भी लिया आड़े हाथ

Israel Also Took A Dig At Ayatollah Ali Khamanoi : भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने सोशल मीडिया के माध्यम से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली पर निशाना साधा। अजार ने अयातुल्ला अली को अपने ही लोगों का हत्यारा और अत्याचारी बताया। अजार ने कहा कि इजरायल, भारत समेत सभी लोकतंत्रों में मुसलमानों को स्वतंत्रता प्राप्त है, जिसे ईरान में नकार दिया गया है। मैं कामना करता हूं कि ईरान के लोग भी जल्द ही मुक्त हो जाएं।

नई दिल्ली। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी करना उन पर भारी पड़ रहा है। भारत पहले ही अयातुल्ला के बयान का विरोध दर्ज करा चुका। अब इजरायल ने भी ईरान के सुप्रीम लीडर खामनोई को आड़े हाथों लिया है। भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने सोशल मीडिया के माध्यम से ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली पर निशाना साधा। अजार ने अयातुल्ला अली को अपने ही लोगों का हत्यारा और अत्याचारी बताया। इजरायल के राजदूत ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, इजरायल, भारत समेत सभी लोकतंत्रों में मुसलमानों को स्वतंत्रता प्राप्त है, जिसे ईरान में नकार दिया गया है। मैं कामना करता हूं कि ईरान के लोग भी जल्द ही मुक्त हो जाएं।

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने अयातुल्ला अली खामेनेई की टिप्पणी का विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर इस तरह की गलत और नकारात्मक टिप्पणी करने वालों को पहले अपने देश के मानवाधिकार रिकॉर्ड देख लेने चाहिए उसके बाद ही दूसरों के लिए कुछ बोलना चाहिए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने खामेनेई के बयान को सिरे से खारिज करते हुए आरोपों को पूरी तरह से गलत और तथ्यहीन करार दिया।

आपको बता दें कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर टिप्पणी में कहा था कि इस्लाम के दुश्मनों ने हमेशा हमें इस्लामी उम्मा के रूप में हमारी साझा पहचान के संबंध में उदासीन बनाने की कोशिश की है। अगर हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर किसी भी एक मुसलमान को होने वाली पीड़ा की खबर से बेखबर हैं तो हम खुद को मुसलमान नहीं मान सकते। आपको बता दें कि मुस्लिम देश होने के बाद भी ईरान में मुसलमानों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।