newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: गाजा में हमास का नियंत्रण पूरी तरह खत्म करने का इजरायल का दावा, आतंकी संगठन की सुरंग और अस्पताल में कनेक्शन का दिया सबूत!

हमास के आतंकियों के खिलाफ गाजा में इजरायली सेना जंग लड़ने के लिए घुस ही चुकी है। हवा से इजरायल के विमान लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं। वहीं, गाजा के बंदरगाह पर भी इजरायल की नौसेना ने कब्जा कर लिया है। यानी हमास पर चौतरफा हमला बोला गया है।

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास की हालत गाजा में पतली हो गई है और उसका यहां 16 साल से चला आ रहा नियंत्रण इजरायल की सेना ने खत्म कर दिया है। ये दावा इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने ये दावा भी किया कि हमास के आतंकी अब इजरायल से और लड़ने से मुकर रहे हैं। इसकी वजह ये है कि उनके पास रसद और हथियार खत्म हो गए हैं। आयोव गैलेंट ने ये दावा भी किया कि हमास के आतंकी अब दक्षिण की तरफ भाग रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिलिस्तीन के आम लोग अब हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा है कि फिलिस्तीन के लोगों को अब हमास की सरकार पर भरोसा नहीं रहा है। इससे पहले पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने भी कहा था कि इजरायल की सेना गाजा पर नियंत्रण कायम कर चुकी है।

yoav gallant
इजरायली सैनिकों के साथ रक्षा मंत्री योआव गैलेंट।

हमास के आतंकियों के खिलाफ गाजा में इजरायली सेना जंग लड़ने के लिए घुस ही चुकी है। हवा से इजरायल के विमान लगातार गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं। वहीं, गाजा के बंदरगाह पर भी इजरायल की नौसेना ने कब्जा कर लिया है। इजरायल ने उत्तरी गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करते हुए आम फिलिस्तीनी नागरिकों से इलाका छोड़कर दक्षिण में जाने को कहा था और करीब 1 लाख फिलिस्तीनी नागरिक दक्षिण की ओर जा भी चुके हैं। गाजा के उत्तरी हिस्से में अब इजरायल की सेना हमास की सुरंगों का पता लगाकर उनको नष्ट कर रही है। इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हमास की एक सुरंग के गाजा के अस्पताल तक पहुंच का सबूत उनको मिला है। खुद इजरायल की सेना के प्रवक्ता ने इस सबूत का वीडियो जारी किया है।

हमास के आतंकियों ने इस साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था। हमास आतंकियों के हमले से इजरायल में 1400 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। जिसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान किया था। नेतनयाहू ने कसम खाई थी कि हमास को पूरी तरह नष्ट करने तक ये जंग जारी रहेगी। इसके बाद गाजा पर इजरायल ने हमला बोल दिया था। इजरायल के हमले में अब तक गाजा में भी 18000 के करीब फिलिस्तीनी लोगों के मारे जाने का दावा हमास ने किया है।