newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan attacked: इमरान पर हुए जानलेवा हमले पर पूर्व पत्नी रेहम खान का आया रिएक्शन, बाबर आजम ने लिखी ये बात

Imran Khan attacked: रेहम खान ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, ”PTI अध्यक्ष इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर फायरिंग चौंकाने वाली और निंदनीय है। हमारे सभी राजनेताओं के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा प्रांतीय/संघीय कानून प्रवर्तन और हमारी एजेंसियों द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आज बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इमरान पर ये जानलेवा हमला उस वक्त किया गया, जब शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ उनका लॉन्ग मार्च गुजरांवाला में था। इस हमले में पूर्व पीएम के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर इमरान खान का इलाज जारी। वहीं इस हमले में पांच लोगों को गोली लगी है जबकि एक की मौत हो गई है। वहीं इस हमले के आरोपी को पुलिस ने तुंरत मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे मामले को लेकर पूछताछ भी की जा रही है।  उधर इमरान खान पर हुए इस जानलेवा हमले की चारों तरफ जमकर निंदा हो रही है। इमरान खान पर हुए हमले पर पूर्व पत्नी रेहम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

रेहम खान ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, ”PTI अध्यक्ष इमरान खान और पार्टी के अन्य सदस्यों पर फायरिंग चौंकाने वाली और निंदनीय है। हमारे सभी राजनेताओं के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों की सुरक्षा प्रांतीय/संघीय कानून प्रवर्तन और हमारी एजेंसियों द्वारा सुनिश्चित की जानी चाहिए।”

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की है। साथ आजम ने इमरान खान की सलामती की दुआ भी की है।

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी वीडियो संदेश जारी करते हुए इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है।