newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Elections : इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू का ‘वनवास’ हुआ खत्म ? चुनाव में मिली बड़ी बढ़त के बाद फिर से बनेंगें प्रधानमंत्री ?

Israel Elections : बीते लगभग 18 महीने पहले नेतन्याहू को प्रधानमंत्री की गद्दी छोड़नी पड़ी थी। चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब आम चुनाव करवाए जा रहे हैं। पूर्व पीएम ने कहा कि वह आधिकारिक परिणामों की प्रतीक्षा करेंगे।

जेरुसलम। इजरायल में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के पक्ष में आए हैं। एक बार फिर इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सत्ता में लौटने के लिए तैयार हैं। सत्ता में वापस लौटने की खबरों और बड़ी बढ़त के दावों के बीच ,उन्होंने बुधवार को कहा कि उनका दक्षिणपंथी खेमा शानदार चुनावी जीत के मुहाने पर खड़ा है। लगभग 70% मतों की गिनती हो चुकी है। नेतन्याहू की रूढ़िवादी लिकुड पार्टी को उसके संभावित धार्मिक सहयोगियों को संसद में बहुमत मिलने के मजबूत संकेत मिल रहे हैं। नेतन्याहू ने अपने लिकुड पार्टी चुनाव मुख्यालय में समर्थकों के सामने उनको संबोधित करते हुए कहा, “हमने इज़राइल के लोगों से विश्वास का एक बड़ा वोट हासिल किया है। हम एक बहुत बड़ी जीत के कगार पर हैं।” गौरतलब है कि बीते 2 वर्षों में नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई थीं।

आपको बता दें कि बीते लगभग 18 महीने पहले नेतन्याहू को प्रधानमंत्री की गद्दी छोड़नी पड़ी थी। चार साल से भी कम वक्त में यह पांचवीं बार है, जब आम चुनाव करवाए जा रहे हैं। पूर्व पीएम ने कहा कि वह आधिकारिक परिणामों की प्रतीक्षा करेंगे। नेतन्याहू के एक बार फिर सत्ता में लौटने की खबरों के बीच वर्तमान सरकार के खेमे में हलचल देखी जा रही है।

गौरतलब है कि पूर्व पीएम बेंजामिन नेतेन्याहू ने सबसे लंबे समय (12 साल) तक इजरायल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी। 2021 में जून के महीने सत्ता से उनका पत्ता साफ हो गया था तथा उनको कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। मध्यमार्गी लैपिड उदारवादियों, दक्षिणपंथियों और अरब पार्टियों की एक अप्रत्याशित गठबंधन ने उनकी सरकार को उखाड़ फेंका था। नेतन्याहू को बेन-ग्विर और बेज़ेल स्मोट्रिच के समर्थन पर भरोसा है। वहीं बेंजामिन के पीएम बनने की खबरों के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय में एक बार फिर उनके साथ चल रही पुरानी बातचीतों को फिर से नए सिरे से शुरू करने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।