newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Iran War: ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद दी संघर्ष न करने की चेतावनी, बेंजामिन नेतनयाहू बोले- ईरान को कीमत चुकानी होगी

Israel-Iran War: सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनई की तरफ से आदेश दिए जाने पर ईरान की तरफ से 180 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद इजरायल के साथ उसकी बड़ी जंग होने के आसार दिख रहे हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने इसका बदला लेने की धमकी दी है। वहीं, ईरान ने कहा है कि इजरायल के मददगार देशों ने सीधी कार्रवाई की, तो उनको भी नतीजा भुगतना होगा।

यरुशलम/तेहरान। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनई की तरफ से आदेश दिए जाने पर ईरान की तरफ से 180 से ज्यादा मिसाइलें दागने के बाद इजरायल के साथ उसकी बड़ी जंग होने के आसार दिख रहे हैं। इससे मध्य एशिया में हालात बिगड़ सकते हैं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि ईरान को मिसाइल हमले की कीमत चुकानी होगी। इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट की बैठक के बाद नेतनयाहू ने कहा कि विश्व में सबसे उन्नत इजरायल की वायु सुरक्षा प्रणाली के कारण ईरान का हमला विफल रहा। उन्होंने अमेरिका को समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने ईरान की 180 मिसाइलों को नष्ट कर दिया। हालांकि, कुछ मिसाइलें इजरायल के दक्षिणी हिस्से में गिरीं।

वहीं, ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन ने इजरायल को चेतावनी दी और कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश की सुरक्षा और शांति के उद्देश्य से नेतनयाहू सरकार की आक्रामकता का जवाब दिया गया। ये ईरान और उसके नागरिकों के हित की रक्षा के लिए था। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि ये हमारी ताकत का हिस्सा है। ईरान से संघर्ष न करें। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने कहा है कि ईरान ने आत्मरक्षा की है और अगर इजरायल जवाबी कार्रवाई का फैसला नहीं करता, तब तक ईरान हमला नहीं करेगा। दूसरी तरफ, ईरान की सेना ने धमकी दी है कि अगर इजरायल के समर्थक देशों (अमेरिका, ब्रिटेन) ने सीधे हस्तक्षेप किया, तो उनको भी ईरान के ताकतवर हमले का सामना करना होगा।

इजरायल पर ईरान की तरफ से दागी गई कई मिसाइलों को खाड़ी में तैनात अमेरिका के युद्धपोतों ने भी रक्षा प्रणाली के जरिए ध्वस्त किया। इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उनके निर्देश पर अमेरिका की सेना ने इजरायल की रक्षा की। बाइडेन ने कहा कि ईरान का हमला पूरी तरह विफल रहा है। ये इजरायल और अमेरिका की सैन्य क्षमता दिखाता है। इजरायल के पक्ष में खड़े ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि उनका देश यहूदी राष्ट्र के साथ मजबूती से खड़ा है। ब्रिटेन के पीएम ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने दावा किया कि उनके देश की सेना ने मिसाइल हमले से हालात बिगड़ने को रोकने में भूमिका निभाई। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि ये भूमिका किस तरह की थी।