newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Benjamin Netanyahu On Hamas: हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने लिया ये संकल्प, युद्ध और भड़कने के आसार

नेतनयाहू ने इससे पहले कई बार ये कहा था कि हमास का काम तमाम किए बगैर इजरायल चैन से नहीं बैठेगा। नेतनयाहू ने इसके साथ ही इजरायल की तरफ से गाजा में कोई भी राहत सामग्री भेजने से भी साफ मना कर दिया था। अब उन्होंने एक और ताजा संकल्प हमास के खिलाफ ले लिया है।

यरुशलम। हमास के अलावा आतंकी संगठन हिजबुल्ला के खिलाफ भी इजरायल की जंग जारी है। अब इस जंग के और भड़कने के आसार दिख रहे हैं। इजरायल पर हमास ने बीती 7 अक्टूबर को भीषण आतंकी हमला किया था। हमास के आतंकियों के हमले में इजरायल के 1400 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई और हजारों घायल हुए। हमास और अन्य फिलिस्तीनी आतंकी संगठनों ने इजरायल और अन्य देशों के 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया। गाजा पर इजरायल के हमले में इन बंधकों में से 20 की मौत का दावा हमास ने किया है। अमेरिका के 2 और इजरायल के 1 बंधक को हमास ने पहले रिहा किया। अब इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू का हमास के बारे में ताजा बयान आया है। बेंजामिन नेतनयाहू ने संकल्प लिया है कि गाजा से हमास का नाम-ओ-निशां मिटा देने तक लड़ाई जारी रहेगी।

साफ है कि नेतनयाहू ने इजरायल की सेना की कार्रवाई पर कोई रोक न लगाने का साफ संकेत दे दिया है। नेतनयाहू ने इससे पहले कई बार ये कहा था कि हमास का काम तमाम किए बगैर इजरायल चैन से नहीं बैठेगा। नेतनयाहू ने इसके साथ ही इजरायल की तरफ से गाजा में कोई भी राहत सामग्री भेजने से भी साफ मना कर दिया था। हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कहने पर नेतनयाहू ने दक्षिणी गाजा में रहने वालों के लिए पेयजल की सप्लाई दोबारा शुरू करवा दी थी। पश्चिम और दक्षिण में गाजा के अलावा उत्तर में लेबनान स्थित हिजबुल्ला आतंकियों से इजरायल सीधे टक्कर ले रहा है। इजरायल के विमानों और टैंकों ने बीती रात भी हिजबुल्ला के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी। इजरायल ने अब लेबनान की सीमा से सटे किर्यत शमोना शहर को खाली कराने का फैसला किया है। यहां के नागरिकों को सुरक्षित इलाकों में ले जाया जाएगा।

palestine people of gaza

फिलिस्तीन के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि गाजा पर इजरायल के अब तक बमबारी से 4137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें काफी तादाद में बच्चे भी हैं। करीब 13000 लोगों के घायल होने की जानकारी फिलिस्तीनी अफसरों ने दी थी। वहीं, गाजा में 10 लाख लोगों के विस्थापित होने का दावा भी किया गया है। जिस तरह इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू अपने रुख पर अड़े हैं, उससे पश्चिमी एशिया में इस्लामी देश काफी नाराज हैं। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों ने इजरायल का पक्ष लिया है। भारत की तरफ से पीएम मोदी ने कहा है कि अलग-अलग फिलिस्तीन और इजरायल राष्ट्र ही एकमात्र समाधान है, लेकिन उन्होंने हमास के आतंकी हमलों के खिलाफ इजरायल के साथ खड़े होने की बात भी कही थी।