newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taliban in Afghanistan: भारत के कॉन्सुलेट्स में घुसे तालिबान, जानिए क्या चीजें उठाकर ले गए आतंकी

Taliban in Afghanistan: काबुल से आ रही खबरों के मुताबिक अनस के आदेश पर ही तालिबान तमाम देशों के दूतावासों में घुसकर तलाशी ले रहे हैं। अनस ने ही बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे हामिद करजई, पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हिज्ब-ए-इस्लामी के दिग्गज आतंकी रहे गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की थी।

कंधार। तालिबान ने अब भारत को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। खबर है कि तालिबान के आतंकवादी कंधार और हेरात में बंद भारत के कॉन्सुलेट्स में घुस गए। वहां उन्होंने अलमारियों को खोला और दस्तावेज उठा ले गए। इसके अलावा आतंकियों ने कॉन्सुलेट्स की गाड़ियों को भी स्टार्ट कर लिया और लेकर चले गए। उधर, खबर है कि काबुल में तालिबान घरों की तलाशी ले रहे हैं। वे उन अफगान नागरिकों को तलाश रहे हैं, जो सरकारी एनडीएस खुफिया एजेंसी के लिए काम करते थे। कंधार और हेरात के भारतीय कॉन्सुलेट्स में तालिबान के घुसने की खबर की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन जलालाबाद के कॉन्सुलेट और काबुल में दूतावास में तालिबान घुसे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है। काबुल में दूतावास के दफ्तर में अफगान स्टाफ रह गया है। भारतीय राजदूत और बाकी स्टाफ पहले ही भारत आ चुका है।

indian embassy kabul

काबुल में खतरनाक हक्कानी नेटवर्क के तालिबान ने कब्जा जमाया है। यहां सिराजुद्दीन हक्कानी का भाई अनस अपने तालिबानियों के साथ शहर भर में उत्पात मचा रहा है। काबुल से आ रही खबरों के मुताबिक अनस के आदेश पर ही तालिबान तमाम देशों के दूतावासों में घुसकर तलाशी ले रहे हैं। अनस ने ही बुधवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे हामिद करजई, पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला अब्दुल्ला और हिज्ब-ए-इस्लामी के दिग्गज आतंकी रहे गुलबुद्दीन हिकमतयार से मुलाकात की थी।

बताया जा रहा है कि तालिबान इन लोगों को आगे रखकर पीठ पीछे से सरकार चलाने की योजना बना रहा है। खबर ये भी है कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। बहरहाल, हालात ऐसे बदल रहे हैं कि जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। इसके साथ ही अफगानिस्तान अनिश्चितता में और डूबता जा रहा है।