newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Crisis: काबुल से आ रही हैं श्री गुरुग्रंथ साहिब की प्रतियां , अफगानी सिख के साथ हिंदू भी लौट रहे भारत

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा किया जा चुका है, जिसके बाद से काबुल में स्थिति बेहद ही खराब होती जा रही है। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अफगान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के हर प्रयास कर रहा है। जिसके चलते तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को भारत लाया जा चुका है।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा किए जाने के बाद से हर देश में अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है। हर किसी की कोशिश है कि किसी भी तरह अफगानिस्तान को छोड़ दूसरे देशों में सुरक्षित पहुंचा जा सके। अफगानिस्तान में फंसे हिंदू नागरिकों को सुरक्षित बचाने के लिए भारत सरकार हर चरह की कोशिशों में लगी हुई है। वायुसेना के विमान का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं खबर अब यह भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों के साथ सिख और हिंदू नागरिकों को भी सुरक्षित भारत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। अब अफगानिस्तान से श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियों को भी सुरक्षित भारत पहुंचाया जा रहा है।

कहा जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के प्रयास जारी हैं जिसकी बदौलत अब श्री गुरुग्रंथ साहिब की 3 प्रतियों को भी सुरक्षित काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचाया जा चुका है। जल्द ही 46 अफगान सिख और हिंदूओं सहित भारतीय वायुसेना के विमान को जरिए सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया जा रहा है।

बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा किया जा चुका है, जिसके बाद से काबुल में स्थिति बेहद ही खराब होती जा रही है। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अफगान की राजधानी से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के हर प्रयास कर रहा है। जिसके चलते तीन उड़ानों के जरिए दो अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को भारत लाया जा चुका है। वहीं, अफगानिस्तान से आज 146 लोग दिल्ली पहुंचे है।