newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Hijab Row: अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा हिजाब का मामला, इस्लामिक देशों ने दी ये प्रतिक्रिया

Karnataka Hijab Row: हॉन्गकॉन्ग की मीडिया ने भी हिजाब मामले को सुर्खियों में जगह दी। हॉन्ग कॉन्ग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने छापा कि, ये भारत हिंदू राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी सरकार के समय का ध्रुवीकृत भारत है। विपक्ष मोदी सरकार पर मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचारों के आरोप लगाता आया है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब पहनने वाली लड़कियों को स्कूल में प्रवेश करने से रोकने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश के उडुपी जूनियर कॉलेज से शुरू हुआ ये विवाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों तक पहुंच गया है। फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में हिजाब विवाद से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिजाब पहनी एक लड़की को भगवा स्कार्फ पहने भीड़ घेरती दिखाई दे रही है। भीड़ को ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए भी सुना जा रहा है। इस वीडियो को लेकर विदेशों से खास तौर पर इस्लामिक देशों से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। पाकिस्तान, तर्की समेत कई देशों ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

पाकिस्तान अख़बार की कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के अंग्रेजी अख़बार ‘दैनिक डॉन’ ने अपनी रिपोर्ट में छापा कि मोदी की हिंदुत्ववादी सरकार के तहत मुस्लिमों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है, जिससे अल्पसंख्यकों में डर पैदा हो गया है।

पाक के ही एक और अखबार ‘पाकिस्तान टुडे’ ने लिखा, “आरएसएस के भगवा पहने गुंडों ने हिजाब पहनी एक अकेली लड़की को घेरा, इससे हिंदुत्ववादियों की कायरता का खुलासा होता है।”

तुर्की की तल्ख़ प्रतिक्रिया

हिजाब मामले को लेकर तुर्की से भी भारत सरकार के लिए तल्ख़ प्रतिक्रिया सामने आई। तुर्की के सरकारी ब्रॉडकास्टर TRT World में छापा, ‘नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी सरकार में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और हेट स्पीच बढ़ी है।” रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि, मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कट्टरपंथी लोगों को बल मिल रहा है, जो भारत को हिंदूवादी राष्ट्र बनाना चाहते हैं।

बांग्लादेश की मीडिया ने निकाली भड़ास

बांग्लादेश की मीडिया ने भी इस पूरे मामले को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारतीय जनता पार्टी शासित कर्नाटक राज्य और पार्टी के कई नेताओं ने हिजाब पर बैन का समर्थन किया है।’

हॉन्गकॉन्ग की मीडिया का मोदी सरकार पर वार

हॉन्गकॉन्ग की मीडिया ने भी हिजाब मामले को सुर्खियों में जगह दी। हॉन्ग कॉन्ग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने छापा कि, ये भारत हिंदू राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी सरकार के समय का ध्रुवीकृत भारत है। विपक्ष मोदी सरकार पर मुस्लिमों पर बढ़ते अत्याचारों के आरोप लगाता आया है।