newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is Palestinian Militant Organization Hamas: जानिए, क्या है ‘हमास’ , जिसने इजराइल पर अटैक कर दिया मुसीबतों को न्योता, क्योंकि अब…!

What is Palestinian Militant Organization Hamas: अब आपके जेहन में यह सवाल भी आ सकता है कि आखिर हमास का इजराइल पर हमला करने के पीछे का मकसद क्या है, तो आपको बता दें कि हमास का मकसद मुख्य रूप से इजराइल के कब्जे में वैस्ट बैंक और अल अक्शा मस्जिद को आजाद करवाना है, जिसके लिए वो इजराइल पर हमले करवाता है। हमास की स्थापना 1980 में हुई थी।

नई दिल्ली। सुबह नींद खुली तो खबर आई कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल के कई शहरों पर हमला कर दिया है। हमास ने दावा किया है कि उसकी तरफ से इजराइल पर 4 रॉकेट दागे गए हैं। हमले को लेकर सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रॉकेट की जद में आकर गगनचुंबी इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं। इजराइली मीडिया ने इस हमले में अपने एक नागरिक के मौत की पुष्टि की है, तो वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अब इजराइली सेना ने दो टूक कह दिया है कि हमास को इस हमले की आगामी दिनों में भारी कीमत चुकानी होगी। वैसे भी इजराइल का इतिहास रहा है कि वो अपने किसी भी दुश्मन को बख्शता नहीं है, तो ऐसे में बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंचें जिसका वैश्विक परिदृश्य में व्यापक असर पड़ेगा। ध्यान दें, पिछले दो सालों से रूस यूक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला जारी है, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ है।

वहीं, अब इजराइल और फिलिस्तीनी के बीच जिस तरह से रिश्ते तनावग्रस्त हो रहे हैं, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में युद्ध का दूसरा एपिसोड देखने को मिल सकता है। उधर, इजराइली सेना ने अपने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। इसके अलावा इजराल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई नागरिक अपने घर से बाहर निकले तो अपने साथ हथियार जरूर लें। इस बीच लोगों के जेहन में बार-बार आतंकवादी संगठन हमास के बारे में जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच रही है, तो आइए इस रिपोर्ट में हम आपको इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताते हैं।

हमास एक फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन है, जो कि इजराइल और फिलिस्तीनी के बीच जारी शांति प्रक्रियाओं का विरोध करता हुआ रहा है। हमास इससे पहले भी इजराइल पर कई बार हमले कर चुका है। बता दें कि पिछले कई दिनों से फिलिस्तीनी में कई आतंकवादी संगठनों का उद्भव हो चुका है ,जिसमें से एक का नाम इस्लामिक जिहाद भी है। वहीं, इस बार जिस तरह से हमास ने इजराइल पर हमले किए हैं, उसे ध्यान में रखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि उसने इसके लिए लंबी प्लानिंग की है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब हमास ने अपने किसी दुश्मन देश पर हमला करने के बाबत रॉकेट का इस्तेमाल किया हो, बल्कि उससे पहले भी वो कई अन्य देशों पर हमला करने के लिए रॉकेट का इस्तेमाल कर चुका है।

अब आपके जेहन में यह सवाल भी आ सकता है कि आखिर हमास का इजराइल पर हमला करने के पीछे का मकसद क्या है, तो आपको बता दें कि हमास का मकसद मुख्य रूप से इजराइल के कब्जे में वैस्ट बैंक और अल अक्शा मस्जिद को आजाद करवाना है, जिसके लिए वो इजराइल पर हमले करवाता है। हमास की स्थापना 1980 में हुई थी। इसके बाद उसने अपनी गतिविधियों की विधिवत रूप से शुरुआत 1987 में की थी, जब उसने फिलिस्तीनी की अगुवाई में इजराइल पर हमला करने का ऐलान किया था। हमास मुस्लिम ब्रदरहुड से निकला हुआ संगठन है। 1967 के युद्ध के बाद हमास ने फिलिस्तीन के कई धार्मिक क्षेत्रों पर अपना कब्जा कर लिया था। बता दें कि 12 साल की उम्र में व्हीलचेयर के सहारे चलने वाला शेख अहमद यासीन हमास का आध्यात्मिक गुरु बना था, लेकिन 2004 में इजराइली हमले की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई थी।