newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Sajid Tarar In Hindi: जानिए कौन हैं साजिद तरार?, जो पाकिस्तान में चाहते हैं पीएम मोदी जैसा नेता

Who Is Sajid Tarar In Hindi: साजिद तरार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। साजिद तरार ने कहा कि इसकी वजह से पीओके समेत पाकिस्तान के तमाम इलाकों में अशांति हो रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है। साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता भी है।

वॉशिंगटन। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी और अरबपति साजिद तरार ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान को भी पीएम नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिलेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई से साजिद तरार ने बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी मजबूत नेता हैं और वो भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। साजिद तरार ने ये भी कहा कि पीएम मोदी सिर्फ भारत ही नहीं, पूरे दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए अच्छे हैं।

साजिद तरार ने मोदी को जन्मजात नेता और अद्भुत भी बताया। पाकिस्तान मूल के अमेरिकी कारोबारी ने कहा कि अपनी राजनीति को खतरे में डालकर भी मोदी पाकिस्तान गए। साजिद तरार ने कहा कि 2024 में भारत का उदय अद्भुत है। साजिद ने कहा कि आप भविष्य में देखेंगे कि भारतीय लोकतंत्र से लोग सीख लेंगे। पाकिस्तान से अमेरिका जाकर कारोबार कर अरबपति बने साजिद तरार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से गुजर रहा है। साजिद तरार ने कहा कि इसकी वजह से पीओके समेत पाकिस्तान के तमाम इलाकों में अशांति हो रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई बहुत ज्यादा है। साजिद तरार ने कहा कि पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता भी है। उन्होंने कहा कि अफसोस है कि मुद्दों को हल करने के लिए पाकिस्तान में कोई कोशिश नहीं हो रही।

साजिद तरार ने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को कोई ऐसा नेतृत्व मिले जो हमें इन सभी मुद्दों से दूर अगले स्तर पर ले जा सके। अब आपको बताते हैं कि साजिद तरार किस तरह पाकिस्तान से जुड़े हैं और अमेरिका में बसने के बाद भी अपने मूल मुल्क की समस्याओं के बारे में सोचते हैं। साजिद तरार का जन्म पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन में हुआ था। वो 1990 के दशक में अमेरिका के नागरिक बन गए। साजिद तरार एलएलएम की डिग्री अमेरिका में ले चुके हैं। वो सेंटर फॉर सोशल चेंज के सीईओ हैं। ये एक एनजीओ है। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से भी साजिद तरार जुड़े हुए हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी हैं।