newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Earthquake: बीती रात आए भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अब तक 20 से ज्यादा की मौत, जानिए क्यों डरा रही है एक भविष्यवाणी

हिंदुकुश इलाके से उठे 6.6 तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार रात अफगानिस्तान, पाकिस्तान, उत्तर भारत और चीन के कुछ हिस्सों तक को जबरदस्त तरीके से हिला दिया। इस भूकंप से अब तक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

काबुल/इस्लामाबाद। हिंदुकुश इलाके से उठे 6.6 तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार रात अफगानिस्तान, पाकिस्तान, उत्तर भारत और चीन के कुछ हिस्सों तक को जबरदस्त तरीके से हिला दिया। इस भूकंप से अब तक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में 20 से ज्यादा लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वैसे तो इस इलाके में पिछले काफी समय से भूकंप के झटके लग रहे हैं, लेकिन बीती रात की भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी। इस भूकंप के साथ ही एक डच शोधकर्ता की भविष्यवाणी से चिंता और बढ़ गई है। डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान और भारत में बड़ा भूकंप आने वाला है।

frank hoogerbeets

फ्रैंक हूगरबीट्स ने पाकिस्तान और भारत में बड़ा भूकंप आने की भविष्यवाणी तुर्किए में आए भूकंप के बाद की थी। हूगरबीट्स ने बताया था कि भूकंप की शुरुआत अफगानिस्तान से होगी और इसका असर हिंद महासागर में पहुंचकर खत्म होगा। अब बीती रात जिस तेजी से धरती डोली है, उससे हूगरबीट्स की भविष्यवाणी को लेकर चिंता बढ़ना लाजिमी है। फ्रैंक हूगरबीट्स ने तुर्किए में फरवरी महीने में आए विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी इसके तीन दिन पहले ही कर दी थी। तुर्किए के साथ सीरिया में आए भूकंप से 47000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

frank hoogerbeets

सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे नाम के संस्थान में काम करने वाले फ्रैंक हूगरबीट्स ने कहा था कि अगर हम वायुमंडल के उतार-चढ़ाव को देखें, तो ये क्षेत्र (अफगानिस्तान, पाकिस्तान, भारत) बढ़ी हुई भूकंप वाली गतिविधि का शिकार बन सकते हैं। उन्होंने इसे मोटा-मोटा अनुमान बताया था। हूगरबीट्स ने कहा था कि बड़े भूकंप आने से पहले हमेशा चेतावनी नहीं देते और सभी भूकंपों का पहले से पता नहीं लगाया जा सकता है। जिस तरह मंगलवार रात भूकंप आया, उससे अब हूगरबीट्स की आशंका सच साबित होती लग रही है। अगर अफगानिस्तान, पाकिस्तान या भारत में और तेज भूकंप आया, तो यहां बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो सकता है।