newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

500 Killed In Gaza Hospital: गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा की मौत, इजरायल-हमास ने एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार, जॉर्डन ने बाइडेन और अरब नेताओं की बैठक रद्द की

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने अल-अहली अस्पताल में लोगों की मौत के बाद ट्वीट कर कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि इजरायल की सेना नहीं, खूंखार आतंकियों ने गाजा में अस्पताल पर हमला किया है। जिन्होंने हमारे बच्चों की जान ली, वो अपने बच्चों की जान भी ले रहे हैं।

यरुशलम। गाजा के अल-अहली अस्पताल पर मंगलवार रात हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इस हमले को लेकर इजरायल और हमास ने परस्पर विरोधी दावे किए हैं। हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने अल-अहली अस्पताल को निशाना बनाया। वहीं, इजरायल ने दावा किया है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन इस्लामिक जेहाद की ही एक मिसाइल अल-अहली अस्पताल पर गिरा और इससे वहां लोगों की मौत हुई। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने अल-अहली अस्पताल में लोगों की मौत के बाद ट्वीट कर कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि इजरायल की सेना नहीं, खूंखार आतंकियों ने गाजा में अस्पताल पर हमला किया है। नेतनयाहू ने आगे लिखा कि जिन्होंने निर्ममता से हमारे बच्चों को मारा, वे अपने बच्चों का भी कत्ल कर रहे हैं।

गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। इजरायल के रक्षा विभाग ने ये वीडियो शेयर किया है। इजरायल के रक्षा विभाग ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक मिसाइल उड़ती और फिर नष्ट होती दिख रही है। जिसके बाद नीचे अस्पताल पर धमाका होता दिख रहा है। इजरायल के रक्षा विभाग ने ये वीडियो शेयर कर दावा किया है कि आतंकियों के मिसाइल की वजह से ही गाजा में अल-अहली अस्पताल में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अल-अहली अस्पताल गाजा में आखिरी ईसाई संचालित अस्पताल था। उत्तरी गाजा में ये अस्पताल था। इजरायल पर आरोप इस वजह से लग रहा है, क्योंकि उसने उत्तरी गाजा में अस्पतालों को भी खाली करने के लिए कहा था। आप देखिए वो वीडियो, जिसको जारी कर इजरायल की सेना ने दावा किया है कि हमला उसकी तरफ से नहीं, इस्लामिक जेहाद संगठन के रॉकेट से हुआ है।

गाजा के अस्पताल पर हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है। बहरीन ने भी यही अपील की है। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने अपने देश की आंतरिक सुरक्षा टीम से कहा है कि वो पता करें कि अस्पताल पर हमला किसने किया। जो बाइडेन अभी इजरायल के रास्ते पर हैं। वो इजरायल से समर्थन जताने तेल अवीव जा रहे हैं। जो बाइडेन को इजरायल के बाद जॉर्डन जाकर अरब और फिलिस्तीन के नेताओं से बड़ी बैठक भी करनी थी, लेकिन गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के बाद जॉर्डन ने ये बैठक रद्द कर दी है। अमेरिकी सरकार की तरफ से कहा गया है कि जॉर्डन के शाह और बाइडेन के बीच बातचीत के बाद दोनों ने बैठक रद्द करने पर सहमति जताई।