नई दिल्ली। लगभग आठ साल पुरानी अपनी रिसर्च-इन्वेस्टमेंट कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद करने की घोषणा करने वाले नैट एंडरसन पर हेज फंड्स के साथ मिलीभगत के गंभीर आरोप लगे हैं। कनाडा के एक पोर्टल ने ओंटारियो की अदालत में दायर दस्तावेजों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। हेज फंड एक ऐसी निवेश इकाई है, जो बड़े निवेशकों से राशि जुटाकर उसे लाभ कमाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों और अन्य परिसंपत्तियों में लगाती है। ओन्टारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस में चल रहे एक जटिल मानहानि मुकदमे के दस्तावेजों के अनुसार, कनाडा के एन्सन हेज फंड के प्रमुख मोएज कासम ने स्वीकार किया है कि उनकी कंपनी ने नैट एंडरसन समेत कई स्रोतों के साथ शोध साझा किया है। हिंडनबर्ग रिसर्च को हाल ही में भारतीय कारोबारी अदाणी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरते देखा गया था।
धोखाधड़ी के आरोप
पोर्टल मार्केट फ्रॉड्स ने बताया कि अदालत के दस्तावेजों से यह संकेत मिला है कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने के दौरान एन्सन हेज फंड के साथ मिलीभगत की। अगर यह आरोप सच साबित होता है तो बिना खुलासा किए इस प्रकार की साझेदारी को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा प्रतिभूति धोखाधड़ी माना जा सकता है। हेज फंड्स की संलिप्तता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि जब हिंडनबर्ग जैसी कंपनियां नकारात्मक रिपोर्ट तैयार कर शेयर की कीमत गिराने की कोशिश करती हैं, तो समानांतर दांव लगाकर हेज फंड्स मुनाफा कमा सकते हैं। इससे शेयर बाजार में अस्थिरता और कीमतों में अनावश्यक गिरावट का जोखिम बढ़ता है।
Hindenburg Founder Nate Anderson Faces Allegations of Hedge Fund Collusion pic.twitter.com/tCJgSHdZ7C
— NDTV (@ndtv) January 19, 2025
ईमेल के खुलासे
पोर्टल ने दावा किया है कि नैट एंडरसन और एन्सन फंड्स के बीच ईमेल संवादों से यह पता चला है कि एंडरसन ने एन्सन के निर्देशानुसार अपनी रिपोर्ट तैयार की। ईमेल में यह स्पष्ट था कि रिपोर्ट में क्या शामिल करना है और क्या छोड़ना है, इसका निर्णय एन्सन फंड्स ने लिया। यह भी कहा गया कि एंडरसन ने एन्सन फंड्स से कई बार पूछा था कि रिपोर्ट में और क्या जोड़ने की जरूरत है। पोर्टल ने संवादों के कथित स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जिनमें से कई स्क्रीनशॉट ओन्टारियो अदालत के दस्तावेजों पर आधारित बताए गए हैं।
सख्त कार्रवाई की संभावना
मार्केट फ्रॉड्स के अनुसार, एन्सन फंड्स और नैट एंडरसन दोनों के खिलाफ प्रतिभूति धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ सकते हैं। पोर्टल ने यह भी बताया कि यदि ओन्टारियो अदालत में दर्ज ये दस्तावेज एसईसी तक पहुंचते हैं तो 2025 में नैट एंडरसन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा तय है। फिलहाल, एन्सन और कासम की ओर से इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, और न ही नैट एंडरसन द्वारा ईमेल का जवाब दिया गया है।