newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nepal Earthquake: भीषण भूकंप से दहला नेपाल, मृतकों का आंकड़ा 140 के पार, बुलाई आपातकालीन बैठक, PM मोदी ने जताया दुख

Nepal Earthquake: नेपाल में आए इस विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में जान-माल को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने के साथ घायलों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर स्केल पर मापी गई थी। भूकंप को लेकर कई दर्दनाक वीडियो और तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

नई दिल्ली। नेपाल के विनाशकारी भूकंप की जद में आकर मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस दुर्भाग्यपूर्ण भूकंप की जद में आकर अब तक 147 लोग काल के गाल में समा चुके हैं, तो वहीं घायलों की संख्या को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन आपको बता दें कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। उधर, इस विनाशकारी भूकंप की जद में आए भारतीयों के संदर्भ में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने आपातकालीन बैठक भी बुलाई है, जिसमें सभी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

बता दें कि नेपाल में आए इस विनाशकारी भूकंप ने नेपाल में जान-माल को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचाया है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने के साथ घायलों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, भूकंप की तीव्रता 6.4 रिएक्टर स्केल पर मापी गई थी।

भूकंप को लेकर कई दर्दनाक वीडियो और तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं, नेपाल में आए इस भूपंक की तासीर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिली, लेकिन गनीमत रही कि इस भूकंप से ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जिन लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, उनके होश फाख्ता हो गए।\

ध्यान दें, इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में आ रहे भूकंप के झटकों ने भू-वैज्ञानिक भी चिंतित हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।