newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel Iron Swords: हमास के बाद अब इजरायल पर लेबनान और जॉर्डन की तरफ से भी आतंकी हमलों की खबर, पीएम नेतनयाहू ने दहशतगर्दों को नष्ट करने की खाई कसम

अमेरिका, यूरोप के देश, ऑस्ट्रेलिया, भारत और नेपाल समेत तमाम मुल्कों ने इजरायल का साथ देने की बात कही है। वहीं, सऊदी अरब, कतर, ईरान और पाकिस्तान समेत इस्लामी मुल्क इजरायल को ही हमास के हमले के लिए दोषी बताते और अलग फिलीस्तीन देश की आवाज उठाते दिख रहे हैं।

यरुशलम। इजरायल पर शनिवार को तड़के हमास आतंकियों ने गाजा पट्टी की तरफ से हमला बोला। हजारों रॉकेट हमास आतंकियों ने इजरायल के शहरों पर दागे। फिर सीमा पर बाड़बंदी तोड़कर अंदर दाखिल हुए। हमास आतंकियों ने जहां भी इजरायली दिखे, उनकी हत्या की। महिलाओं और बच्चों को अगवा कर गाजा में अपने इलाके घसीट ले गए। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का एलान किया। गाजा पर इजरायल ने जमकर बमबारी की और हमास आतंकियों के तमाम ठिकाने ध्वस्त कर दिए। इजरायल की सेना भी गाजा में टैंक और अन्य हथियार लेकर घुस गई है। वहीं, अब खबर ये आ रही है कि इजरायल पर पड़ोसी देश लेबनान की तरफ से भी हिजबुल्ला आतंकियों ने हमला किया है। जॉर्डन की तरफ से भी हजारों लोग इजरायल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

इजरायली सेना के मुताबिक लेबनान की तरफ से हिजबुल्ला आतंकियों ने इजरायली इलाकों पर कई रॉकेट दागे। हिजबुल्ला के इन रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल की फौज ने तोपों से जमकर गोलाबारी की। शनिवार को भी हिजबुल्ला के आतंकी बाइक पर बैठकर इजरायल में दाखिल होने की कोशिश करते दिखे थे। इजरायली सैनिकों ने हिजबुल्ला के इन आतंकियों पर फायरिंग कर उन्हें अपने देश की सीमा में घुसने से रोक दिया था। फिर सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मिस्र को हिजबुल्ला ने कहा है कि अगर इजरायल ने अपनी सेना गाजा पट्टी में भेजी, तो वो हमास का साथ देते हुए हमला करेगा।

benjamin netanyahu
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने आतंक को समूल नष्ट करने की कसम खाई है।

उधर, हमास के हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने कसम खाई है कि वो गाजा में आतंकियों का सर्वनाश करेंगे। नेतनयाहू ने कहा कि गाजा में रहने वाले नागरिक वहां से चले जाएं। इजरायल के पीएम ने साफ कहा है कि गाजा में उनके देश की सेना हर घर जाएगी और आतंकियों की कमर इस तरह तोड़ेगी कि वे भविष्य में हमले करने लायक नहीं रहेंगे। अमेरिका, यूरोप के देश, ऑस्ट्रेलिया, भारत और नेपाल समेत तमाम मुल्कों ने इजरायल का साथ देने की बात कही है। वहीं, सऊदी अरब, कतर, ईरान और पाकिस्तान समेत इस्लामी मुल्क इजरायल को ही हमास के हमले के लिए दोषी बताते और अलग फिलीस्तीन देश की आवाज उठाते दिख रहे हैं।