newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi in DenmarK: डेनमार्क की प्रधानमंत्री के घर लगी पेंटिंग की भारत में क्यों हो रही चर्चा, जानिए वजह…

PM Modi in DenmarK: दरअसल, मेटे फ्रेडरिक्शन ने पीएम मोदी को एक ऐसी पेंटिंग दिखाई जिसकी चर्चा इंडिया में भी हो रही है। खास बात यह पेंटिंग खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की थी। जब मेटे फ्रेडरिक्सन भारत दौरे पर आई थीं, इसी दौरान पीएम मोदी ने उन्हें तोहफे के तौर पर दी थी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। पीएम मोदी के दौरे का बुधवार को आखिरी दिन है। दूसरे दिन पीएम मोदी डेनमार्क पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से मुलाकात की और उन्हें अपना घर भी दिखाने ले गईं। लेकिन डेनमार्क की प्रधानमंत्री के घर पीएम मोदी पहुंचे तो सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसमें पीएम मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। मगर चर्चा की इन दोनों नेताओं को लेकर नहीं की जा रही है, बल्कि दीवार में लगी पेंटिंग सुर्खियां बटोर रही है।

दरअसल, मेटे फ्रेडरिक्शन ने पीएम मोदी को एक ऐसी पेंटिंग दिखाई जिसकी चर्चा इंडिया में भी हो रही है। खास बात यह पेंटिंग खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही उन्हें उपहार स्वरूप भेंट की थी। जब मेटे फ्रेडरिक्सन भारत दौरे पर आई थीं, इसी दौरान पीएम मोदी ने उन्हें तोहफे के तौर पर दी थी। ओडिशा की लोक कला से जुड़ी यह एक पत्ताचित्र पेंटिंग है। फ्रेडरिक्शन ने इसे अपने घर की दीवार पर लगाया है। बता दें कि ओडिशा के बहुत सारे नेताओं ने के डेनमार्क की पीएम के घर के अंदर की तस्वीर को साझा कर अपनी खुशी का इजहार किया।

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, धमेंद्र प्रधान और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस पेंटिंग को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।