newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: तालिबान के नक्शे कदम पर पाकिस्तान, महिला टीचर्स नहीं पहन पाएंगी ऐसे कपड़े

Pakistan: एक रिपोर्ट की मानें तो, इसके संबंध में शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को एक पत्र भेजा गया है। भेजे गए इस पत्र में ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्टाफ का हर सदस्य सलीके के कपड़े पहनकर पहुंचे और उनके पेश आने का तरीका भी बेहतर हो।

नई दिल्ली। बलात्कार (Rape) को महिलाओं के कपड़ों से जोड़ने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर तालिबान का असर पड़ता दिखाई दे रहा है। पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) के ‘नए पाकिस्तान’ में एक और तालिबानी फरमान जारी किया है। इस नए फरमान के मुताबिक, पाकिस्तान के संघीय शिक्षा निदेशालय (FDE) ने महिला टीचर्स (Female Teachers) के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। इस फरमान को लेकर जानकारी देते हुए FDE ने एक अधिसूचना जारी कर महिला शिक्षकों से जींस और टाइट कपड़े पहनने से बचने को कहा है। महिलाओं के साथ ही पुरुष शिक्षकों पर भी ऐसा प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके बाद अब वो जींस और टी-शर्ट पहनकर स्कूल-कॉलेज नहीं आ पाएंगे।

pakistan

इसके अलावा संघीय शिक्षा निदेशालय (FDE) के पत्र में बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने, नाखून काटने, नहाने और इत्र के प्रयोग की भी बात कही गई है। स्कूल और कॉलेजों को भेजे पत्र में ये कहा गया है कि इस तरह के उपायों का पालन पाकिस्तान में शिक्षकों द्वारा ऑफिस समय, परिसर में और आधिकारिक सभाओं और बैठकों के दौरान भी करें।

paki

Lab Coats के अंदर Teaching Gown पहनें

लेटर में ये भी सिफारिश की गई है कि सभी शिक्षण कर्मचारी प्रयोगशालाओं में लैब कोट के अंदर टीचिंग गाउन को जरूर पहने। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों के गेट कीपर और सहायक कर्मचारियों के लिए वर्दी निश्चित करने की बात कही है।

pakis...

फरमान से नाराज शिक्षक

एक रिपोर्ट की मानें तो, इसके संबंध में शिक्षा निदेशक की तरफ से सोमवार को स्कूल और कॉलेजों के प्रिंसिपल्स को एक पत्र भेजा गया है। भेजे गए इस पत्र में ये सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्टाफ का हर सदस्य सलीके के कपड़े पहनकर पहुंचे और उनके पेश आने का तरीका भी बेहतर हो।