इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं। पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुके बिलावल भुट्टो ने इस बार हद पार कर दी है। बिलावल भुट्टो ने मोदी को गुजरात का कसाई बताया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पीएम मोदी गुजरात के कसाई हैं और गुजरात के कसाई अब कश्मीर की तरफ बढ़ रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को बिलावल भुट्टो बुधवार को मीडिया के सामने गिना रहे थे। उन्होंने ये दावा भी किया कि एससीओ देशों की बैठक में पाकिस्तान और कश्मीर के मुद्दे उन्होंने उठाए। जिसकी वजह से इस संगठन के नेताओं की शिखर बैठक को भारत ने वर्चुअल मोड में किया।
बिलावल भुट्टो ने जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के लिए अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप मोदी सरकार पर लगाया। बिलावल ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर का खास दर्जा उसे वापस नहीं किया जाता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का कोई मतलब नहीं है। यानी पाकिस्तान भले ही बदहाली और कंगाली के दौर से गुजर रहा है, लेकिन उसने तय कर लिया है कि कश्मीर का राग गाना नहीं छोड़ेगा। जबकि, पाकिस्तान के लोग भारत से अच्छे रिश्ते रखने की बात कहते हैं और मोदी सरकार के दौर में भारत की तरक्की की तारीफ भी करते हैं।
इससे पहले बिलावल भुट्टो ने 2022 में भी मोदी के बारे में इसी तरह का बयान दिया था। तब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन की तो मौत हो चुकी है, लेकिन गुजरात के कसाई आज वहां (भारत में) पीएम बनकर बैठे हैं। बिलावल के इस बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान से इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं है। इसके बाद एससीओ बैठक में आए बिलावल भुट्टो से जयशंकर ने फोटो खिंचाते वक्त हाथ तक नहीं मिलाया था।