newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan : पाकिस्तान में फिर किया गया अल्पसंख्यक हिंदू लड़की का अपहरण, बीते 15 दिनों में हुई ऐसी चौथी वारदात

Pakistan : अपहृत की गई लड़की के माता-पिता ने बताया कि लड़की का अपहरण हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से उस समय किया गया था, जब वह वापस अपने घर लौट रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस में शिकायत कर दी गई है लेकिन लड़की अभी तक नहीं मिली है।

पाकिस्तान। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं पिछले दिनों भी एक महिला के प्रताड़ित किए जाने की खबर सामने आई थी। वहां लगातार हिन्दुओं की बेटियों को निशाना बनाया जा रह है। उनका अपहरण किया जा रहा और जबरदस्ती उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पिछले कुछ समय से इस तरह घटनाओं में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

ऐसा ही एक ताजा मामला सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर का है। लड़की के मां-पिता का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। बता दें कि, पाकिस्तान में 15 दिनों के भीतर इस तरह की यह चौथी घटना है। बताया जा रहा है कि लड़की का अपहरण तब किया गया जब घर लौट रही थी। इससे पहले पाकिस्तान में हिन्दू समुदाय की तीन लड़कियों का अपहरण करने और जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का मामला सामने आया था। पाकिस्तान में इस तरह की जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं आम तौर पर देखने को मिलती हैं जहां पर उनकी केंद्र सरकार का इसको रोकने पर कोई सख्त रवैया नहीं है।

लड़की का अपने घर लौटते वक्त हुआ अपहरण

खबरों के अनुसार अपहृत की गई लड़की के माता-पिता ने बताया कि लड़की का अपहरण हैदराबाद के फतेह चौक इलाके से उस समय किया गया था, जब वह वापस अपने घर लौट रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस में शिकायत कर दी गई है लेकिन लड़की अभी तक नहीं मिली है। हालांकि पुलिस लगातार लड़की के सुराग तलाशने में लगी हुई है लेकिन अभी तक उनके साथ कोई कामयाबी नहीं लगी है।

हर बीते दिन के साथ बढ़ रहे हिंदू लड़कियों के अपहरण के मामले

गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला हिंदू समुदाय की तीन महिलाओं का अपहरण किए जाने पर पहले भी सामने आया था और बाद में यह पता चला था कि उनको जबरन इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर किया गया। अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार सामने आ रहे अत्याचारों के बीच पाकिस्तान में रह रहे हिन्दुओं में आक्रोश और डर बना हुआ है। इससे पहले 24 सितंबर को नसरपुर इलाके से 14 वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया गया था। जबकि उसी शहर में, रवि कुर्मी नाम के एक हिंदू व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी राखी का अपहरण कर लिया गया था और बाद में वह कथित रूप से इस्लाम में परिवर्तित होने और एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने के बाद दिखाई दी। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि राखी ने इस्लाम धर्म अपना लिया और अहमद चांडियो से अपनी मर्जी से शादी की। लेकिन वहां के हिंदू समुदाय का दावा है कि पुलिस जबरन ऐसे बयान लेती है।