newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: प्रधानमंत्री इमरान खान ने लगवायी चीनी कोविड वैक्सीन

Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने कोविड-19 के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने कोविड-19 के खिलाफ तैयार चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है। अभी कुछ ही दिनों पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी वैक्सीन डोज दिया गया था। गुरुवार को 68 वर्षीय खान के टीकाकरण की पुष्टि स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में उन्हें यह खुराक दी गई, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर के लोगों को महामारी की तीसरी लहर से लड़ने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए।

सोमवार को राष्ट्रपति अल्वी और उनकी पत्नी समीना को इस्लामाबाद में साइनोफार्म वैक्सीन की खुराक दी गई। चीनी सरकार द्वारा प्रदान किए गए साइनोफॉर्म वैक्सीन की खुराकें मिलने के बाद फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर दिया गया। इसमें स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को पहली प्राथमिकता दी गई।

Arif Alvi Corona Vaccine

बुधवार को देश में टीकों की दूसरी खेप पहुंची। देश में जारी महामारी की तीसरी लहर के बीच यहां अब तक 615,810 मामले और 13,717 मौतें दर्ज किए गए हैं।