newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी, कहा 72 घंटे के अंदर बंद कर दें ह्यूस्‍टन स्थित दूतावास

अमेरिका के ह्यूस्‍टन में स्थित चीनी दूतावास को बंद करने का अल्‍टीमेटम स्‍थानीय प्रशासन की तरफ से चीन को दिया गया है।

नई दिल्ली। अमेरिका के ह्यूस्‍टन में स्थित चीनी दूतावास को बंद करने का अल्‍टीमेटम स्‍थानीय प्रशासन की तरफ से चीन को दिया गया है। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स के अनुसार अमेरिका ने 72 घंटें के अंदर इस दूतावास को कामकाज समेटने के लिए कहा है।

America China

अखबार के एडिटर हू शिजिन की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है। अमेरिका ने इस दूतावास को पहले ही बंद कर दिया है। ह्यूस्‍टन स्थित चीनी वाणिज्यिक दूतावास में कुछ पेपर्स को जलाने की घटना हुई है।


हू का ट्वीट इस घटना के कुछ ही घंटों बाद आया है। पेपर जलाने की घटना के बाद ह्यूस्‍टन पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम दूतावास पर पहुंची थी। इन पेपर्स को दूतावास के बाहर एक खुले कंटेनर्स में जलाया गया था।

Paper being burned at Consulate General of China in Houston

ह्यूस्‍टन क्रोनिकल और दो स्‍थानीय टीवी चैनलों की तरफ से पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी गई है। हू ने अपने ट्वीट में यह नहीं बताया कि उन्‍हें कहां से यह खबर मिली है कि दूतावास को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हू की ट्वीट्स को कई लोग फॉलो करते हैं जिसमें काफी संख्‍या निवेशकों की है।

Paper being burned at Consulate General of China in Houston

ह्यूस्‍टन की लोकल मीडिया की तरफ से जो वीडियो पोस्‍ट किए गए हैं उनमें नजर आ रहा है कि कंटेनर्स के अंदर से काला धुंआ निकल रहा है। फायर फाइटर्स को दूतावास की बिल्डिंग के अंदर जाने की मंजूरी नहीं थी। कुछ मिनटों बाद आग बुझ गई थी। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ह्यूस्‍टन क्रोनिकल और दोनों चैनलों की मानें तो स्‍थानीय समयानुसार दूतावास को शुक्रवार 4 बजे तक खाली कर दिया जाएगा। उन्‍होंने एक स्‍थानीय सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।