newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: शहबाज के ‘Super Tax’ से डूबा पाकिस्तान, इमरान करेंगे विरोध बैठक

Pakistan: दरअसल, नकदी संकट और अस्थिर अर्थव्यवस्था सहित कई  आर्थिक चुनोतियों का सामना करने वाले पाकिस्तान के पीएम ने वहां के बड़े उद्योगों पर दस प्रतिशत तक की दर से सुपर टेक्स लगाकर देश को आर्थिक खतरे में डाल दिया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक हालत किसी से छिपी नहीं है। इसके बाद भी पाकिस्तान आए दिन अपने बड़बोले स्वभाव से बाज नहीं आता है। आज पाकिस्तान के हवाले से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसके बाद लग रहा है कि पाकिस्तान में चुने गए नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने देश को और ज्याद निचले स्तर पर ले जाने में लगे हुए हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योकि अब पाकिस्तान की हालत बेहद खस्ता नजर आ रही है। दरअसल, नकदी संकट और अस्थिर अर्थव्यवस्था सहित कई  आर्थिक चुनोतियों का सामना करने वाले पाकिस्तान के पीएम ने वहां के बड़े उद्योगों पर दस प्रतिशत तक की दर से सुपर टेक्स लगाकर देश को आर्थिक खतरे में डाल दिया है।

sahbaaj shareef

5 फीसदी की आई गिरावट

पाकिस्तान की प्रधानमंत्री ने बड़े उद्योगों पर सुपर टेक्स लगा दिया है। इसके बाद वहां का स्टॉक एक्सचेंज 2,000 अंक से अधिक का गोता लगा गया। अब पाकिस्तानी निवेशकों का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। इस सप्ताह के आखिरी दिन यानी बीते शुक्रवार को पाकिस्तान शेयर बाजार में 2,000 अंक के साथ 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की सुपर टेक्स वाली घोषणा के कुछ देर बाद ही बेंचमार्क KASE 100 इंडेक्स 2,053 अंक नीचे आ गया।

इमरान करेंगे विरोध बैठक  

अब इस टेक्स के बाद पाकिस्तानी बाजार धराशायी होता हुआ नजर आ रहा है। अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान को भी बैठे बिठाए शहबाज सरकार को घेरने का बड़ा मुद्दा मिल गया है। इमरान खान ने इसके विरोध और शहबाज सरकार को घेरने के लिए 2 जुलाई विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। बता दें कि इमरान खान ने विरोध करने के लिए इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड को चुना है।