newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Surrenders After India Attack: भारत के हमले के बाद पाकिस्तान सरेंडर की मुद्रा में!, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- और हमले न हों तो हम भी कुछ नहीं करेंगे

Pakistan Surrenders After India Attack: इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने कई बार ये धमकी दी थी कि अगर भारत हमला करेगा, तो उसका बड़ा जवाब पाकिस्तान की सेना देगी। ख्वाजा आसिफ ने ये धमकी भी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध या संरचना बनाई, तो पाकिस्तान की सेना उस पर हमला करेगी। ख्वाजा आसिफ की ये धमकियां किसी काम नहीं आईं और भारतीय वायुसेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।

इस्लामाबाद। भारत ने मंगलवार देर रात पहलगाम आतंकी हमले का जबरदस्त बदला लिया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण बमबारी की और उनको मिट्टी में मिला दिया। अब खबर ये आ रही है कि भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान सरेंडर की मुद्रा में आ गया है। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत हमले न करे, तो पाकिस्तान भी कोई एक्शन नहीं लेगा। इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने कई बार ये धमकी दी थी कि अगर भारत हमला करेगा, तो उसका बड़ा जवाब पाकिस्तान की सेना देगी। सुनिए ब्लूमबर्ग से बातचीत में किस तरह पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सरेंडर की मुद्रा में दिखे।

ख्वाजा आसिफ ने ये धमकी भी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध या संरचना बनाई, तो पाकिस्तान की सेना उस पर हमला करेगी। अब जबकि, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर घुसकर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकाने मिट्टी में मिलाए हैं, तो ख्वाजा आसिफ का ये बयान साफ कर रहा है कि पाकिस्तान की फौज में वो दम नहीं कि वो भारत की सेना का मुकाबला कर सके। बता दें कि पाकिस्तान की सेना ने अपनी ताकत दिखाने के लिए बीते दिनों अब्दाली नाम की बैलिस्टिक मिसाइल और हत्फ नाम की मिसाइल का परीक्षण किया था। अब जबकि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमला किया, तो उसकी बोलती बंद हो गई है।

पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने 26 पर्यटकों की जान ली थी। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछा था। उनसे कलमा पढ़ने को कहा था। इसके अलावा कुछ पर्यटकों की पैंट उतरवाकर प्राइवेट पार्ट देखने के बाद गैर मुस्लिम होने की पुष्टि की थी। पहलगाम में हुए इस भीषण आतंकी हमले में एक मुस्लिम युवक की जान भी गई थी। पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार की एक जनसभा में एलान किया था कि इस हमले के दोषियों और साजिश रचने व समर्थन देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने ये भी कहा था कि आतंकी हमले के गुनहगार अगर दुनिया के किसी भी छोर पर भी होंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।