Pakistan Airlines: भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में 10 मिनट में 120 किलोमीटर से ज्यादा उड़ा पाकिस्तानी विमान, जानिए क्या है वजह ?

Pakistan Airlines: पाकिस्तानी विमान के पायलट ने विमान को अल्लामा इकबाल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराने की खूब कोशिश की, लेकिन जोरदार बारिश होने के चलते वो ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद मज़बूरी के हालात में पायलट को भारतीय वायु सीमा में प्रवेश करना पड़ा, इस बारे में अधिक जानकारी के मुताबिक, एटीसी के निर्देश पर पायलट ने गो-अराउंड अप्रोच शुरू किया लेकिन भारी बारिश और कम ऊंचाई के बीच विमान रास्ता भटक गया। नतीजन विमान रात 8.11 बजे पंजाब के बधाना थाने के पास भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।

Avatar Written by: May 7, 2023 7:20 pm

नई दिल्ली। पाकिस्तान एयरलाइन्स का विमान भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया, ये खबर जैसे ही भारत को मिली तो हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन कोई एक दो मिनट के लिए नहीं बल्कि ये विमान करीब 10 मिनट से भी अधिक भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में उड़ता रहा। भारतीय सेना को ये खबर जैसे ही प्राप्त हुई कि एक पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया है तो फ़ौरन ही सेना चौंकन्नी हो गई। लेकिन इसके बाद शांतिपूर्वक तरीके से उड़ते हुए, वो विमान भारतीय वायु सीमा क्षेत्र से वापस चला गया। पंजाब में करीब 120 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद विमान वापस पाकिस्तानी वायु सीमा क्षेत्र में वापस लौटा।

इस बारे में अभी तक जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उनके मुताबिक, पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर भारी बारिश होने के चलते विमान लैंड नहीं कर पाया, जिसके बाद पाकिस्तान का यह विमान गलती से भारतीय क्षेत्र उड़ता हुआ आ पहुंचा। वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई उसके हिसाब से पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा कंपनी का विमान पीके-248 जब 4 मई की रात आठ बजे लैंडिंग के लिए लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचा तो वहां भारी बारिश हो रही थी, बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी, जिसके चलते विमान के पायलट ने इसे कहीं और उतारने का निर्णय किया था।

गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तानी विमान के पायलट ने विमान को अल्लामा इकबाल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड कराने की खूब कोशिश की, लेकिन जोरदार बारिश होने के चलते वो ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं हुआ। इसके बाद मज़बूरी के हालात में पायलट को भारतीय वायु सीमा में प्रवेश करना पड़ा, इस बारे में अधिक जानकारी के मुताबिक, एटीसी के निर्देश पर पायलट ने गो-अराउंड अप्रोच शुरू किया लेकिन भारी बारिश और कम ऊंचाई के बीच विमान रास्ता भटक गया। नतीजन विमान रात 8.11 बजे पंजाब के बधाना थाने के पास भारतीय वायु सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गया था।