newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: ‘मेरी पत्नी अकेली है और….’ तोशाखाना मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, तो पत्नी की दुहाई देने लगे इमरान खान

Imran Khan: ‘अब ऐसे में इमरान सवालों के घेरे में घिर चुके हैं कि आखिर उन्होंने अपने घर पर इतनी भारी संख्या में हथियार क्यों रखा? उधर, उनके घर पर पुलिस ने बुलडोजर भी चलाया गया। बता दें कि इमरान के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। माना जा रहा है कि उन्हें कभी –भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

नई दिल्ली। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इमरान को कभी-भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने उनके घर का दरवाजा भी तोड़ दिया और अंदर दाखिल हो चुकी है। जिसके जवाब में पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों पर फायरिंग भी की। लेकिन पुलिस की कार्रवाई जारी है। खबर है कि इमरान के लाहौर स्थित आवास पर भारी मात्रा में गोला बारूद सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। अब ऐसे में इमरान सवालों के घेरे में घिर चुके हैं कि आखिर उन्होंने अपने घर पर इतनी भारी संख्या में हथियार क्यों रखा? उधर, उनके घर पर बुलडोजर भी चलाया गया। बता दें कि इमरान के घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई। माना जा रहा है कि उन्हें कभी –भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

imran khan

अब ऐसे में पुलिस उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई होती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इमरान ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि घर पर उनकी पत्नी बुशरा बेगम अकेली हैं और ऐसे में यह कार्रवाई निंदनीय है। इमरान ने कहा कि मुझे खबर है कि पुलिस ने यह सबकुछ लंदन से मिले फरमानों की तामील करते हुए उक्त कार्रवाई की है। इस संदर्भ में इमरान ने ट्वीट कर कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि मेरे सभी मामलों में जमानत मिलने के बावजूद, पीडीएम सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके दुर्भावनापूर्ण इरादों को जानने के बावजूद, मैं इस्लामाबाद और अदालत जा रहा हूं क्योंकि मैं कानून के शासन में विश्वास करता हूं। लेकिन बदमाशों के इस गिरोह की मंशा सबके सामने साफ होनी चाहिए।

imran khan

पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि लाहौर की पूरी घेराबन्दी यह सुनिश्चित करने के लिए नहीं थी कि मैं एक मामले में अदालत के सामने पेश होऊँ, बल्कि इसका उद्देश्य मुझे जेल ले जाना था ताकि मैं हमारे चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर सकूँ। उधर, खबर है कि लाहौर जाते वक्त इमरान की गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई लोगों के घायल हो गए। हालांकि, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस बीच लौहार जाते समय इमरान के काफिले को भी रोक दिया गया था। बता दें कि आज इमरान के समर्थकों की पेशी होनी है। उधर, पुलिस ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।