newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस का स्रोत दुनिया में कहीं भी रहा तो फैल सकता है विश्व स्तर पर संक्रमण: पुतिन

Corona Virus: समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “अगर कोविड 19 संक्रमण के स्रोत दुनिया में कहीं रहते हैं, तो वे फिर से विश्व स्तर पर संक्रमण फैला सकते हैं।”

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोनावायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विश्व स्तर पर प्रयासों में शामिल होने की आवश्यकता पर बल दिया है। पुतिन ने शुक्रवार को 24वें सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम से इतर एक बैठक में कहा कि दुनिया अभी तक कोविड 19 के कारण उत्पन्न कठिनाइयों और प्रतिबंधों से उबर नहीं पाई है और प्रभावी परिणाम केवल सहयोग से ही प्राप्त किए जा सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “अगर कोविड 19 संक्रमण के स्रोत दुनिया में कहीं रहते हैं, तो वे फिर से विश्व स्तर पर संक्रमण फैला सकते हैं।” रूसी नेता का मानना है कि इस समय आर्थिक लाभ प्राथमिकता नहीं होनी चाहिए।

coronavirus-china-russia

पुतिन ने कहा, “हमें मानवीय मुद्दों और लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए लड़ाई को प्राथमिकता देने की जरूरत है।” राष्ट्रपति की टिप्पणी के रूप में रूस वर्तमान में दुनिया के छठे सबसे बड़े कोरोनावायरस मामलों और सबसे अधिक मृत्यु दर के साथ सातवें नंबर पर है। शनिवार तक, रूस की संक्रमण संख्या और कुल मृत्यु क्रमश 5,049,210 और 120,974 थी।

वहीं भारत में कोरोना के मामले पर लगाम लगती दिख रही है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना 1 लाख 20 हजार 5294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,380 लोगों की मौत हुई है। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,86,94,879 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 3,44,082 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 15,55,248 एक्टिव मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,97,894 लोगों को डिस्चार्ज किया गया।