
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निवेश के लिए भारत को सबसे बेहतर देश बताया है। उन्होंने मेक इन इंडिया की सराहना भी की है। पुतिन ने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार भारत में निवेश के लिए सुरक्षित और स्थिर माहौल को तैयार कर रही है। एबीपी न्यूज के अनुसार पुतिन ने यह भी बताया कि रूस भी भारत में उत्पादन करने के लिए तैयार है। पुतिन बोले, हाल ही में रूस की कंपनी रोसनेफ्ट ने भारत 20 अरब डॉलर का भारी भरकम निवेश किया है।
व्लादिमीर पुतिन का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है। पुतिन ने भारत के पक्ष में बात कहकर भारत और रूस के दोस्ताना संबंधों को और मजबूती प्रदान की है। अमेरिका ने भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। हालांकि ट्रंप की ओर से रूस पर टैरिफ नहीं लगाया गया है। इस संबंध में व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा था अमेरिका पहले ही रूस पर बहुत से प्रतिबंध लगा चुका है इसलिए अब उस पर टैरिफ लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि ट्रंप ने कहा था कि अगर रूस ने यूक्रेन से युद्ध खत्म नहीं किया तो वो रूस के कच्चे तेल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।
उधर वैश्विक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ का कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला, बल्कि कपड़ा और फुटवेयर सेक्टर में तो भारत को फायदा हो सकता है। फिच, गोल्डमैन सैश, जैसे कई बड़ी रेटिंग फर्मों का भी मानना है कि टैरिफ का भारत पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। एसबीआई ने भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के संभावित प्रभाव के मामूली असर का अनुमान लगाते हुए कहा है कि इससे निर्यात में 3 से 3.5 प्रतिशत की कमी आ सकती है।