newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Nuclear Bomb: चीन ने दिया था पाकिस्तान को परमाणु बम का डिजाइन!, वैज्ञानिक का सनसनीखेज खुलासा

पाकिस्तान के पीएम और राष्ट्रपति रहे जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1965 में भारत से जंग के बाद कहा था कि भले ही पाकिस्तान के लोगों को घास खाकर जिंदगी गुजारनी पड़े, लेकिन उनका मुल्क परमाणु बम जरूर बनाएगा। फिर अब्दुल कदीर खान ने चोरी छिपे परमाणु बम का डिजाइन लेकर 1998 में पाकिस्तान का पहला परमाणु परीक्षण किया था।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक परमाणु वैज्ञानिक ने सनसनीखेज खुलासा किया है। वैज्ञानिक परवेज हुदाबोय के मुताबिक चीन ने ही पाकिस्तान को परमाणु बम का डिजाइन दिया था। ये डिजाइन अमेरिका के हाथ लग गया था। अमेरिका के सीनेटर्स ने पाकिस्तान में परमाणु एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख के सामने डिजाइन रखकर कहा था कि हमें पता है कि चीन की मदद से आप परमाणु बम बना रहे हैं। परवेज हुदाबोय वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक हैं। उन्होंने पत्रकार अहसान बिलाल बाजवा को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के परमाणु बम हासिल करने के बारे में ये सनसनीखेज खुलासा किया है। अब तक सिर्फ कयास लगाए जाते थे कि चीन ने ही पाकिस्तान को परमाणु बम बनाने में मदद दी, लेकिन हुदाबोय के दावे अब इसकी पुष्टि करते दिख रहे हैं।

pakistan nuclear missile

परमाणु वैज्ञानिक परवेज हुदाबोय के मुताबिक अमेरिका ने मलेशिया से लीबिया जा रहे एक समुद्री जहाज को पकड़ा था। इस जहाज में चीन के परमाणु बम का डिजाइन और परमाणु बम में इस्तेमाल होने वाले तत्व को बनाने वाले सेंट्रीफ्यूज के हिस्से थे। परवेज के मुताबिक पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक (अब मृत) अब्दुल कदीर खान ये सब लीबिया भिजवा रहे थे। परवेज ने बताया है कि बीबीसी कार्गो नाम के जहाज से मिले डिजाइन में परमाणु बम के हर हिस्से की जानकारी थी।

zulfiqar ali bhutto
पाकिस्तान के पीएम रहे जुल्फिकार अली भुट्टो की फाइल फोटो।

परवेज हुदाबोय ने पत्रकार को बताया कि उनको 1995 में ही पता चल गया था कि चीन से पाकिस्तान को परमाणु बम का डिजाइन मिला था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा एजेंसी के तत्कालीन प्रमुख मुनीर अहमद खान ने खुद उनको बताया था कि अमेरिकी सांसदों के दल ने मुलाकात के दौरान चीन के परमाणु बम के डिजाइन को सामने रखकर साफ कहा था कि चीन की मदद से पाकिस्तान परमाणु बम बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के पीएम रहे जुल्फिकार अली भुट्टो ने 1971 में भारत से जंग के बाद कहा था कि भले ही पाकिस्तान के लोगों को घास खाकर जिंदगी गुजारनी पड़े, लेकिन उनका मुल्क परमाणु बम जरूर बनाएगा। फिर अब्दुल कदीर खान ने चोरी छिपे परमाणु बम का डिजाइन लेकर 1998 में पाकिस्तान का पहला परमाणु परीक्षण किया था।