दुनिया
Pakistan: फिर कसा इमरान के खिलाफ शिकंजा, अब नहीं कर सकेंगे विदेश यात्रा, नो फ्लाई लिस्ट में दर्ज हुआ नाम
Pakistan: इससे पहले अल कादिर मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर खूब हुड़दंग मचाया था। किसी ने सड़कों पर आग की दरिया बहा दी थी, तो किसी ने सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई थी, जिसके बाद मुल्क सियासी स्थिति बदहाल हो चुकी थी।
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सियासी दुर्गति का आलम कुछ ऐसा है कि एक तरफ तो वहां की जनता दो जून की रोटी के लिए मुहाल है, तो वहीं दूसरी तरफ वहां के सियासी नुमाइंदे आपस में ही सत्ता के लिए मारामारी कर रहे हैं। इमरान खान मुल्क में दोबारा चुनाव कराए जाने की वकालत कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके प्रतिद्वंदी शहबाज शरीफ अब उन पर मुख्तलिफ तोहमतें लगा रहे हैं। बीते दिनों ही इमरान को अल कादिर मामले में गिरफ्तार किया गया था और इससे पहले उन पर तोशाखाना मामले में आरोप तय किए जा चुके हैं।
इससे पहले अल कादिर मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर खूब हुड़दंग मचाया था। किसी ने सड़कों पर आग की दरिया बहा दी थी, तो किसी ने सरकारी संपत्तियों को क्षति पहुंचाई थी, जिसके बाद मुल्क में सियासी स्थिति बदहाल हो चुकी थी। वहीं, अब इमरान के खिलाफ एक बार फिर से शहबाज सरकार ने शिकंजा कसा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, खबर है कि इमरान खान और पीटीआई के 80 नेताओं को पाकिस्तानी सरकार ने नो फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। नो फ्लाई जोन में डालने का मतलब यह हुआ कि अब इमरान और उनकी पार्टी के 80 अन्य नेता विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं। उन्हें पाकिस्तान में ही रहना होगा।
आमतौर पर ऐसी स्थिति में पुलिस की तरफ से आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जाता है। बता दें कि इन दोनों ही स्थिति में आरोपी को विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं होती है। इस तरह की कार्रवाई आरोपी के खिलाफ तब की जाती है, जब शासन या प्रशासन को इस बात की आशंका रहती है कि आरोपी विदेश भाग सकता है। वहीं, इमरान को लेकर पाकिस्तान में सियासी बवाल जारी है। बता दें कि अब तक इमरान कैबिनेट में शामिल रहे कई नेताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।