newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की बहन ने दी दक्षिण कोरिया को धमकी, बोली- परमाणु बम से मिटा देंगे

किम यो ने ये भी कहा कि हमने परमाणु बम प्रतिरोधक के तौर पर बनाए हैं, लेकिन जंग की सूरत में एक झटके में दुश्मन को खत्म करने का माद्दा उत्तर कोरिया रखता है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारे हमले से दक्षिण कोरिया का पूरी तरह विनाश होगा और वो बर्बाद हो जाएगा।

प्योंगयांग। एक तरफ रूस और यूक्रेन की जंग थमने के आसार नहीं दिख रहे। वहीं, अब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से मिटाने की धमकी दी है। किम यो जोंग ने कहा है कि अगर किसी ने उत्तर कोरिया पर हमले की कोशिश भी की, तो उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों से दक्षिण कोरिया को तबाह कर देगा। तीन दिन में किम यो जोंग की तरफ से दूसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर कोरिया ने अपनी कई मिसाइलों का परीक्षण किया है और अमेरिकी खुफिया सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही वो एक बार फिर परमाणु बम का भी टेस्ट करने वाला है।

kim yo jong

किम जोंग की बहन की ओर से दक्षिण कोरिया को मिटाने की धमकी देने की शुरुआत तब हुई, जब पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुख सुह वूक ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के मामले में चेतावनी दी। सुह ने बीते शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण कोरिया के पास भी ऐसी मिसाइलें हैं, जो उत्तर कोरिया के किसी भी लक्ष्य को अचूक तौर पर तेजी से खत्म कर सकती है। अगर उत्तर कोरिया की तरफ से कोई मिसाइल आती दिखी, तो हम जवाबी हमला करने में सक्षम हैं। इसी पर उत्तर कोरियाई तानाशाह की ताकतवर बहन ने परमाणु युद्ध की धमकी दर धमकी देने की शुरुआत की। अपनी ताजा धमकी में किम यो जोंग ने सुह को पागल इंसान भी कहा। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे परमाणु शक्ति संपन्न देश के खिलाफ हमले की चेतावनी बड़ी गलती है।

north korea missile

अपने भाई की मुख्य सलाहकार किम यो ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया जंग छेड़ने की गलती करता है, तो हमारी परमाणु सेना अपनी जिम्मेदारी निभाएगी। किम यो ने ये भी कहा कि हमने परमाणु बम प्रतिरोधक के तौर पर बनाए हैं, लेकिन जंग की सूरत में एक झटके में दुश्मन को खत्म करने का माद्दा उत्तर कोरिया रखता है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमारे हमले से दक्षिण कोरिया का पूरी तरह विनाश होगा और वो बर्बाद हो जाएगा। किम योग ने कहा कि दक्षिण कोरिया तबाही से बचना चाहता है, तो वो अनुशासन में रहे।