newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UK: प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने किए बड़े खुलासे, ब्रिटेन के शाही परिवार को देनी पड़ी सफाई

UK: ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी (Harry) और उनकी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan) ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किए गए। जिसके बाद शाही परिवार को सफाई देनी पड़ी है।

नई दिल्ली। ब्रिटेन के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस हैरी (Harry) और उनकी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan) ने हाल ही में एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसके बाद से पूरी दुनिया में इस इंटरव्यू की चर्चा शुरू हो गई। इस इंटरव्यू में दोनों ने शाही परिवार को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ये इंटरव्यू शाही कपल ने टीवी पर्सनैलिटी ओप्रा विन्फ्रे को दिया था। जिसके बाद से शाही परिवार पर सफाई देने का दवाब बना हुआ था और मंलवार को उन्हें इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी।

Prince Harry, Megan Merkel

बता दें कि साल 2020 के जनवरी महीने में प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल शाही परिवार से अलग हो गए थे। जिसके बाद से वो अमेरिका में बस गए थे। फिर ये शादी जोड़ा ओप्रा विन्फ्रे के शो में आया और इंटरव्यू दिया, जहां कपल ने कई बड़े खुलासे किए, जिससे पूरी दुनिया सकते हैं। इनमें से सबसे बड़ा खुलासा नस्लभेद को लेकर था। उनके मुताबिक शाही परिवार को उनके आने वाले बच्चे के रंग की काफी चिंता थी।

इतना ही नहीं, मेगन ने इंटरव्यू में सुसाइड को लेकर भी बड़ा खुलासा किया, जिसका सीधा आरोप शाही परिवार पर था। उनके मुताबिक, शाही परिवार में कई बार स्थितियां ऐसी भी बन गई थी जिससे कई बार उन्हें सुसाइड का भी ख्याल आया। उन्होंने कहा, ”शाही परिवार उनके बेटे आर्ची को प्रिंस नहीं बनाना चाहता था, क्योंकि उसके जन्म से पहले उन्हें डर था कि कहीं उसका रंग ब्लैक ना हो।” हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उनके बेटे के रंग की चिंता किस सदस्य को थी।

Prince Harry & Meghan Markle

इस इंटरव्यू के बाद से ही पूरी दुनिया में शाही परिवार को लेकर चर्चा होने लगी। सभी को इंतजार था कि शाही परिवार का इस मामले पर कब बयान आएगा। लेकिन मंगलवार को इस मामले पर शाही परिवार ने चुप्पी तोड़ी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने मंगलवार को अपने पोते हैरी और उनकी पत्नी मेगन के नस्लवाद के आरोपों का जवाब दिया।जिसमें इस मामले पर उन्होंने गहरी चिंता व्यक्त की और उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

royal family britain

शाही परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ”हैरी और मेगन के लिए पिछले कुछ वर्ष कितने चुनौतीपूर्ण रहे हैं, यह जानने के बाद पूरा परिवार दुखी है।” बयान में ये भी कहा गया है कि उठाए गए मुद्दे विशेष रूप से नस्ल के विषय हैं। हालांकि कुछ भिन्नता हो सकती है, लेकिन उन्हें बहुत गंभीरता से लिया जाता है। इस मामले को परिवार द्वारा निजी तौर पर देखा जाएगा। इसके अलावा शाही परिवार द्वारा ये भी कहा गया, ”हैरी, मेगन और आर्ची हमेशा परिवार के हमेशा बहुत ज्यादा प्यारे सदस्य बने रहेंगे।”

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्रिटेन के शाही परिवार पर इस तरह के आरोप लगे हों। इससे पहले साल 1990 के दशक में हैरी की दिवंगत मां डायना के समय भी ऐसा ही आरोप रॉयल फॅमिली पर ऐसा ही आरोप लग चुका है।