newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big News: चीन जा रहे ईरानी विमान में बम की खबर, भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट्स ने घेरा

Big News: ईरान की एक फ्लाइट में बम मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. ये विमान भारतीय वायुक्षेत्र में था. भारत ने विमान को दिल्ली में उतारने की अनुमति नहीं दी. सूचना मिलने के साथ ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई. वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए.

नई दिल्ली। इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ईरान (Iranian Passenger Jet) की एक फ्लाइट में बम मिलने की खबर है। बम की सूचना वाला ये विमान भारतीय वायुक्षेत्र में था। हालांकि जानकारी मिलने के बाद इसे दिल्ली में उतरने नहीं दिया गया। घटना के बाद से ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट है। इसके अलावा वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिए हैं।

bomb.

एटीसी सूत्र की मानें तो , ईरान से चीन में ग्वांगझू के रास्ते में, महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे एटीसी से संपर्क किया, जब एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए बम की धमकी मिली। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया।

आपको बता दें कि इस फ्लाइट को महान एयरलाइंस का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से फ्लाइट में बम होने की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन ये साफ तौर पर कहा जा रहा है कि ये फ्लाइट भारतीय वायुसेना सीमा से बाहर निकल चुका होगा।