
पाकिस्तान में बीते दिनों हुए हिंसक प्रदर्शन का एक नजारा।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पाक रेंजर्स ने उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया। अल कादिर ट्रस्ट केस में पीटीआई चीफ की गिरफ्तारी हुई है। वहीं इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में भारी बवाल मच गया है। लगातार पाकिस्तान में हालात बेकाबू होते जा रहे है। पीटीआई के नेता जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे। इसके अलावा कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों को आसू गैस और वाटर केनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा है। बता दें कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिसंक प्रदर्शन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन और सऊदी अरब की तरफ से अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इनके सबके बीच अब पाकिस्तान में सेना के बड़े अधिकारी का घर तक महफूज नहीं दिखाई दे रहा है। लाहौर में सेना के टॉप कमांडर के घर में प्रदर्शनकारी घुस गए। पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने सेना के बड़े अधिकारी के घर में जमकर तोड़फोड़ भी की है और आगजनी भी की है। इसके अलावा इमरान के समर्थकों ने रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय में तोड़फोड़ की है।
WATCH | पाकिस्तान में सेना के टॉप कमांडर के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, जमकर की तोड़फोड़@romanaisarkhan | @JournoPranay | https://t.co/smwhXUROiK@AshishSinghNews #Pakistan #ImranKhan #ImranKhanArrested #Islamabad pic.twitter.com/5njUjbo8kv
— ABP News (@ABPNews) May 9, 2023
इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी की वीडियो सामने आया था। जिसमें इमरान खान इस्लामाबाद हाईकोर्ट के एक अंदर रूम में बैठे हुए थे। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स उन्हें गिरफ्तार करने के लिए शीशा तोड़कर अंदर जाते है और इमरान खान को पकड़कर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाते है। पीटीआई नेता ने दावा किया था कि पूर्व पाकिस्तानी पीएम को पीटते हुए कॉलर पकड़कर गिरफ्तार किया।
Visuals from Pakistan of Imran Khan being arrested
This joke of a country that is run on the whims of the military, pontificates India on democracy
Lmao. Rofl. Lol
— Monica Verma (@TrulyMonica) May 9, 2023