newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Taliban unleashes Terror: काबुल में तालिबान का इस वजह से पसरा खौफ, सिर पर मौत नाचती देख पलायन तेज

Taliban: तालिबान के पिछले शासन को देख चुके लोग आतंकियों के काबुल तक पहुंचने से पहले ही भाग खड़े हुए थे। भागने वालों में पुलिसकर्मी और सेना के जवान भी थे। एक हफ्ते पहले अफगानिस्तान के हेरात से एक वीडियो सामने आया था।

काबुल। तालिबान जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के बाहर पहुंचा था, तो उसके प्रवक्ता ने कहा था कि वे खूनखराबा नहीं चाहते, लेकिन वक्त बीतने के साथ ही तालिबान की ओर से दिया गया ये भरोसा टूटता दिख रहा है। सिर पर मौत नाचती देख काबुल से लोगों का पलायन तेज हो गया है। काबुल के स्थानीय पत्रकार मुस्तफा ने तालिबान के क्रूर रवैये के बारे में ट्वीट किया है। मुस्तफा ने लिखा है कि तालिबान अब काबुल में हर घर की तलाशी ले रहे हैं। तलाशी अभियान में सरकारी कर्मचारियों, पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की खोज आतंकी संगठन कर रहा है। इसके अलावा विदेशी एनजीओ और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने वाली दूसरे देशों की कंपनियों के साथ काम करने वाले भी तलाशे जा रहे हैं। मुस्तफा के मुताबिक तालिबान ने सोमवार दोपहर को कम से कम 3 पत्रकारों के घरों की तलाशी ली। उनके मुताबिक काबुल के लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि अब तालिबान उनसे क्या सलूक कर रहा है।

तालिबान के पिछले शासन को देख चुके लोग आतंकियों के काबुल तक पहुंचने से पहले ही भाग खड़े हुए थे। भागने वालों में पुलिसकर्मी और सेना के जवान भी थे। एक हफ्ते पहले अफगानिस्तान के हेरात से एक वीडियो सामने आया था। जहां सरेंडर करने वाले सरकारी सैनिकों को कतार में खड़ा कर तालिबान ने गोलियों की बौछार से मौत के घाट उतार दिया था।

अब लोगों को लग रहा है कि काबुल में भी तालिबान का यही क्रूर खेल फिर सामने आ सकता है। काबुल में हर गली-कूचे में तालिबान के आतंकी हथियार लेकर घूम रहे हैं। इनके डर की वजह से घरों से जरूरी सामान लेने सिर्फ बुजुर्ग महिलाएं ही परिवार के पुरुष सदस्य के साथ बाहर निकल रही हैं।