
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से बेहद खराब हालात होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे ही पाकिस्तान बिगड़ते आर्थिक हालात के चलते दिक्कत में है, दूसरी तरफ इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं ने वहां की मौजूदा सरकार की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में पाकिस्तान भयंकर नकदी संकट से जूझ रहा है और अब उपर से ये बाढ़, तो ऐसे में वहां के हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं। वहां पर रोजमर्रा की खाद्द सामग्री आम आदमी के हद से काफी महंगी बिक रही हैं। अब पाकिस्तान की नवाज सरकार इस विनाशकारी बाढ़ के कारण भारत से खाद्द पदार्थों के आयात पर सहयोगी गठबंधन और अपने हित के लिए परामर्श करने वाली है। इन सब बातों की जानकारी पाकिस्तानी वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने दी।
मिफ्ता इस्माइल ने ट्वीट कर दी जानकारी
अपने आर्थिक हालात और बाढ़ से पैदा हुई स्थिति पर विदेशी सरकारों से संपर्क करने के बारे में पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “एक से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने सरकार से संपर्क कर जमीनी सीमा के रास्ते भारत से खाद्द वस्तुएं लाने की अनुमति मांगी है। आयात को मंजूरी मिलने के बाद फैसला आपूर्ति की कमी को देखते हुए लिया जाएगा। इससे पहले गठबंधन सहयोगियों और महत्वपूर्ण हितधारकों से परामर्श किया जाएगा।”
हिंदुस्तान के साथ खाद्द पदार्थों के आयात पर सहयोगी गठबंधन के अलावा पाकिस्तान बाढ़ संकट से उबरने के लिए ईरान और अफगानिस्तान से प्याज व टमाटर आयात करने पर विचार कर रहा था और अब इस फैसला भी लिया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में अचानक से आई बाढ़ की वजह से वहां के एक-तिहाई हिस्से में पानी भर गया है। इस बाढ़ ने वहां भंयकर नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते एक तरफ जहां खेतों नष्ट हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों और फलों की कमी होने के चलते वहां रोजाना प्रयोग में की जाने वाली वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं।