newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kabul Blast: बम धमाके से एक बार फिर दहला काबुल का गुरुद्वारा, मेन गेट के सामने हुई घटना

Kabul Blast: बता दें कि इससे पहले भी जून के महीने में काबुल में गुरुद्वारे के पास दो धमाके हुए थे। उस वक्त धमाके से दो लोगों की जान भी चली गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे।

नई दिल्ली। इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित ‘करते परवन’ गुरुद्वारे के मैन गेट पर धमाका हुआ है। इस गुरुद्वारे पर हमला कर एक बार फिर से दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है। यह हमला गुरुद्वारे के गेटे के पास ही एक दुकान के अंदर हुआ है। बताया जा रहा है कि ये दुकान एक सिख समुदाय के व्यक्ति की थी। जानकारी के मुताबिक ये अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का एक बड़ा गुरुद्वारा है और वहां पर मौजूद सिख और हिंदु समुदाय के लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी जून के महीने में काबुल में गुरुद्वारे के पास दो धमाके हुए थे। उस वक्त धमाके से दो लोगों की जान भी चली गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे।

इस धमाके के बारे में India World Forum के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक का भी बयान सामने आया है। इस संबंध में चंडोक ने बताया कि वहां पर मौजूद सिख और हिंदु समाज के लोग सुरक्षित हैं। इस घटना का न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है। बता दें कि अभी तक विस्फोट के बारे में अधिक जानकारी के लिए लोगों को इंतजार है। एक महीने में गुरुद्वारे में हुए दो हमलों से वहां रह रहे लोगों में भय का महौल बना हुआ है।