इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। एक तरफ देश हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से कर्ज लेकर दिवालिया होने से बचा है, लेकिन दूसरी तरफ आम लोगों के लिए रोजमर्रा की जरूरत की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। पाकिस्तान के एआरवाई चैनल के मुताबिक उनके देश के लोग दुनिया में सबसे महंगा आटा खरीद रहे हैं। चैनल की खबर के अनुसार पाकिस्तान में एक किलो आटा 320 रुपए में मिल रहा है। आटे की बोरी की कीमत में 200 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान में आटे के लिए छीनाझपटी और लूट के वीडियो पहले भी आए थे।
एआरवाई चैनल की खबर बता रही है कि पाकिस्तान में दूसरी जरूरी चीज यानी चीनी की कीमत में भी काफी इजाफा हुआ है। चीनी वहां 160 रुपए किलो की कीमत में भी बिक रही है। सिर्फ क्वेटा में चीनी कुछ सस्ती यानी 142 रुपए किलो है। पाकिस्तान में इस साल अप्रैल में महंगाई की दर 36.4 फीसदी हो गई थी। ये दर 1964 के बाद सबसे ज्यादा आंकी गई है। अप्रैल में पाकिस्तान की खाद्य पदार्थों की महंगाई दर 48.1 फीसदी थी। पाकिस्तान का रुपया भी डॉलर के मुकाबले 20 फीसदी नीचे है। इससे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान और वहां के लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल और बिजली की कीमतों में भी सरकार ने पिछले दिनों काफी इजाफा किया था। इसकी वजह से भी महंगाई ताबड़तोड़ तरीके से पाकिस्तान में बढ़ रही है।
पाकिस्तान को हाल ही में आईएमएफ ने दिवालिया होने से बचा लिया। आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार से समझौता किया और 1.2 अरब डॉलर की पहली किस्त दी है। पाकिस्तानी रुपए में ये करीब 9000 करोड़ रुपए है। कुल कर्ज 3 अरब डॉलर का मिलना है। इस बीच पाकिस्तान की सरकार को आईएमएफ की कई शर्तें माननी होंगी। जिसके बाद ही बाकी का कर्ज मिल सकेगा। इन शर्तों के तहत जो उपाय किए जाएंगे, उससे भी पाकिस्तान के आम लोगों का जीवन दुश्वारी भरा हो सकता है।