newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Joe Biden: भरे मंच पर अचानक लड़खड़ा कर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति, नहीं लगी किसी तरह की चोट

Joe Biden: बता दें कि जो बाइडेन की उम्र 80 साल है, फिर भी वो बिल्कुल फिट हैं। उनके गिरने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके लिए चिंतित भी नजर आए।

नई दिल्ली।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारी भीड़ के सामने ऐसा हादसा हो गया कि देखने वाले हैरान हो गए। अमेरिकी राष्ट्रपति अचानक ही गिर गए और उन्हें संभालने के लिए अफसरों ने तुरंत मोर्चा संभाला। गनीमत रही की जो बाइडेन को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है, वो बिल्कुल ठीक है। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की तरफ से जारी की गई है। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर कोई राष्ट्रपति के लिए चिंतित लग रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

joe biden

मंच पर अचानक गिरे जो बाइडेन

दरअसल जो बाइडेन अमेरिकी एयरफोर्स अकादमी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में पहुंचे थे, जहां मंच से उन्हें लोगों को संबोधित करना था, हालांकि वो मंच पर स्नातकों के साथ हाथ मिलाने के दौरान अचानक ही गिर गए। पास मौजूद सिक्योरिटी अफसरों ने मिलकर बाइडेन की मदद की और उन्हें दोबारा खड़ा किया। बाइडेन को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। गिरने के बाद भी वो बिना किसी परेशानी के ठीक से चलते नजर आए। बताया जा रहा है कि बाइडेन का पैर सैंडबैग से टकरा गया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। गिरने के बाद बाइडेन ने  सैंडबैग को हटाने का इशारा भी किया, जो उनके टेलीप्रॉम्पटर के लिए लगाया गया था।  व्हाइट हाउस की तरफ से भी घटना की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि राष्ट्रपति बिल्कुल ठीक हैं।

80 साल के हैं जो बाइडेन

बता दें कि जो बाइडेन की उम्र 80 साल है, फिर भी वो बिल्कुल फिट हैं। उनके गिरने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके लिए चिंतित भी नजर आए। हाल ही में जो बाइडेन को राष्ट्रीय सम्मेलन में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए देखा गया था और उन्होंने सबके सामने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ भी मांगा था।