नई दिल्ली। इजरायल के हमले में हमास चीफ याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद अब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इजरायली पीएम ने कहा है कि हमास के साथ युद्ध कल ही खत्म हो सकता है लेकिन उसके लिए हमास को हमारी शर्तों को मानना होगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमास को बंधकों को रिहा करना होगा और हथियार डालने होंगे। गाजा के लोगों के नाम अपने संबोधन में नेतन्याहू ने गाजा में बंधकों की रिहाई के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि हमास ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें इजरायल समेत 23 देशों के नागरिक शामिल हैं। इजरायल इन बंधकों की सुरक्षित रिहाई के लिए संकल्पित है। वहीं अमेरिका ने भी इजरायल को हमास चीफ को मारे जाने पर बधाई दी है।
Yahya Sinwar is dead.
He was killed in Rafah by the brave soldiers of the Israel Defense Forces.
While this is not the end of the war in Gaza, it’s the beginning of the end. pic.twitter.com/C6wAaLH1YW
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2024
आपको बता दें कि इजरायल की सेना ने राफा में कल अपने ऑपरेशन को अंजाम देते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था जिसमें एक हमास चीफ याह्या सिनवार भी शामिल था। हमास चीफ पर हमले का एक वीडियो भी इजरायल के द्वारा जारी किया गया है। इजरायली ड्रोन द्वारा लिए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हमले के बाद मरणासन्न हालत में बैठा याह्या सिनवार इजरायल के ड्रोन पर लाठी फेंक कर उसे गिराने की नाकाम कोशिश करता है।
Last moments of Hamas Leader Yahya Sinwar pic.twitter.com/2pAifmZAwi
— War Monitor Clips (@WarMonitorClips) October 18, 2024
दूसरी तरफ, ईरान ने कहा है कि हमास के प्रमुख याह्या सिनवार की हत्या के बाद अब इजरायल के खिलाफ उसकी प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी। वहीं लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि वह इजरायल के खिलाफ अपने युद्ध में एक नए और बढ़ते चरण की ओर बढ़ रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में इजरायल ने लेबनान में मिसाइल हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को भी मार गिराया था। इसके बाद से ईरान और इजरायल के बीच तनातनी बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
Lebanon’s Hezbollah militant group said it was moving to a new and escalating phase in its war against Israel while Iran said ‘the spirit of resistance will be strengthened’ after the killing of Hamas leader Yahya Sinwar https://t.co/jv7ERZWZLv
— Reuters (@Reuters) October 18, 2024