newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Turkiye Sides With Hamas: भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार बेचने वाले तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआं ने लिया हमास का पक्ष, बताया मुक्ति संगठन

है। रेसिप तैयप अर्दोआं ने कहा है कि हमास एक मुक्ति समूह है, मुजाहिदीन है और वो फिलिस्तीन की जमीन और वहां के लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहा है। तुर्किए के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं के हमास के पक्ष में दिए बयान से इजरायल भड़का है। इजरायल ने कहा है कि तुर्किए ने आतंक का पक्ष लिया है।

अंकारा/यरुशलम। भारत के खिलाफ पाकिस्तान को हथियार और दूसरी चीजें देकर तुर्किए मदद करता है। अब तुर्किए ने इजरायल पर अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमला करने वाले हमास का पक्ष लिया है। तुर्किए पहला अरब देश है, जिसने हमास का पक्ष लिया। तुर्किए के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं ने हमास को आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया है। रेसिप तैयप अर्दोआं ने कहा है कि हमास एक मुक्ति समूह है, मुजाहिदीन है और वो फिलिस्तीन की जमीन और वहां के लोगों की रक्षा के लिए लड़ रहा है। तुर्किए के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं के हमास के पक्ष में दिए बयान से इजरायल भड़का है। इजरायल ने कहा है कि तुर्किए ने आतंक का पक्ष लिया है। तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोआं ने हमास के खिलाफ इजरायल का पक्ष लेने वाले पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधा है। रेसिप तैयप अर्दोआं ने कहा है कि इजरायल के लिए बहाए गए पश्चिमी देशों के आंसू धोखाधड़ी के अलावा और कुछ नहीं हैं।

इजरायल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तुर्किए आतंकवाद का पक्ष ले रहा है। इजरायल ने कहा है कि रेसिप तैयप अर्दोआं के बयान की वो सख्त निंदा करता है। इजरायल ने ये भी कहा है कि तुर्किए के राष्ट्रपति का हमास के पक्ष में दिया गया बयान उस भयावहता को नहीं बदल सकता, जिसे दुनिया ने देखा है। माना जा रहा है कि रेसिप तैयर अर्दोआं के हमास को आतंकी संगठन न मानने और उसे फिलिस्तीन की जमीन और लोगों का रक्षक बताए जाने से इजरायल के साथ तुर्किए के रिश्ते ज्यादा खराब हो सकते हैं। खास बात ये है कि अर्दोआं ने बीते दिनों ही कहा था कि उनका देश इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहा है। ये भी खबर आई थी कि तुर्किए ने इजरायल पर हमले के बाद अपने यहां आए हमास के नेता इस्माइल हनिया को चले जाने को कहा था। अब रेसिप तैयप अर्दोआं के हमास का पक्ष लेने वाले बयान से साफ है कि ये सब खबरें गलत थीं।

recip tayyep erdogan

तुर्किए वैसे तो अमेरिका नीत नाटो संगठन का सदस्य देश है, लेकिन उस पर पहले भी आतंकियों की मदद का आरोप लगता रहा है। आईएसआईएस आतंकियों से साठगांठ के आरोप रेसिप तैयप अर्दोआं पर लगे थे। सीरिया में कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ आईएसआईएस की मदद करने का आरोप भी तुर्किए पर लगा था। कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ तुर्किए की सेना हमले करती रहती है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान का भी पक्ष तुर्किए लेता है और कश्मीर को विवादित बताता है। तुर्किए ने बीते दिनों ही हमलावर ड्रोन पाकिस्तान को दिए हैं। इसके अलावा ईसाई मुल्क आर्मेनिया के खिलाफ उसने हथियार देकर जंग में उजबेकिस्तान की मदद भी की थी।